टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की तबीयत कुछ सही नहीं चल रही, जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल बिजी शेड्यूल और लगातार काम-ट्रैवल करने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गयी है। श्वेता को लो ब्लड प्रेशर और कमजोरी के चलते अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। वहीं एक्ट्रेस की तबीयत की खबर सुन उनके चाहने वाले चिंता जाता रहे हैं और वह श्वेता के लिए जल्द सेहतमंद होने की कामना कर रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के एक्स पति अभिनव कोहली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
श्वेता के लिए की दुआ...
एक ओर जहां श्वेता के एक्स-हसबैंड अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर श्वेता की तबीयत ठीक होने की प्रार्थना की है। उन्होंने लिखा, मेरे और मेरे लड़के की आपस में मिलने और साथ रहने के हक की लड़ाई अपनी जगह है और कोर्ट में चल रही है, लेकिन भगवान श्वेता जल्दी से ठीक कर दे।
वहीं दूसरी तरफ अभिनव ने पोस्ट में श्वेता पर निशाना साधते हुए लिखा, एक्टर्स बेचारे आप सबके सामने सबसे सुंदर बनने के चक्कर में और आप सबका और ज्यादा प्यार पाने के लिए जरूरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते हैं, कम से कम खाना खाते रहते हैं और फिर एक दिन उनका दिल थक जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेता का चेकअप होने के बाद रिपोर्ट में कमजोरी और ब्लड प्रेशर की शिकायत सामने आई है। लेकिन एक्ट्रेस की तरफ से इन रिपोर्ट्स कोई पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि उनकी टीम की तरफ से बताया गया है कि श्वेता रिकवर हो रही हैं और जल्द घर लौटेंगी।
बताते चले श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी के साथ हुई शादी के कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था। राजा से श्वेता की एक बेटी भी है जिसका नाम पलक है। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस अपनी लाइफ में आगे बड़ी और उन्होंने अभिनव कोहली संग शादी रचाई, लेकिन श्वेता की यह शादी भी सफल नहीं रही और अभिनव और श्वेता साल 2019 में एक दूसरे से अलग हो गए। इस एक्स कपल का एक बेटा, रेयांश है। फिलहाल इन दोनों के अलग होने के बाद इनके बेटे रेयांश की कस्टडी को लेकर कोर्ट में लड़ाई चल रही है।