टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा से अपनी खास पहचान बना चुकी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक लम्बे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। टीवी के अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं। यही नहीं एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों सेअपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने पर्पल रंग के लहंगे में फोटोशूट करवाया। जिसे देखने के बाद फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं और उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।
लहंगे पहन दिखीं बेहद खूबसूरत
श्वेता तिवारी इस वीडियो को बॉलीवुड फोटोग्राफर अमित खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर अमित खन्ना ने इसके कैप्शन में लिखा, 'सच कहूं तो इससे पहले कभी भी पर्पल रंग इतना ज्यादा खूबसूरत नहीं लगा है।
सोशल मीडिया पर छाए हुए इस वीडियो में श्वेता तिवारी पर्पल रंग के लहंगे-चोली में नजर आ रही हैं,जिस पर काफी एम्ब्रोइड्री हुई है। वीडियो में एक्ट्रेस अलग-अलग पोज दे रही है। वहीं उनका ऐसा ग्लैमर लुक देखने के बाद फैंस भी उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं।
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
वैसे श्वेता तिवारी के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की और एक्ट्रेस पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने कमेंट करके लिखा हुए लिखा, हर दिन आपके प्यार में और ज्यादा गिर रहा हूं। दूसरे ने लिखा, इनकी उम्र तो बढ़ ही नहीं रही है। मुझे याद है जब मैं बच्चा था तो मैं इन्हें कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा के रूप में देखता था। एक अन्य ने लिखा, आप बहुत ही खूबसूरत हैं।
वैसे भले ही श्वेता तिवारी 41 साल की हो गई हैं, मगर वह खूबसूरती के मामले में न केवल टीवी जगत की बड़ी अभिनेत्रियों को बल्कि अपनी बेटी पलक को भी टक्कर देती हैं। श्वेता तिवारी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1999 में सीरियल 'कलीरे' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने आने वाला पल, क्या हादसा-क्या हकीकत सही कई शोज में काम किया।