बॉलीवुड के जाने माने और सबसे पसंदीदा कपल कियारा और सिद्धार्थ शादी के बाद से ही आए दिन लाइम लाइट में बने रहते है। आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने सिड-कियारा एक बार और चर्चाओं का विषय बनते दिखाई दिए है। दरअसल हाल ही में कियारा आडवाणी को आडवाणी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां पैपाराजी कियारा से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दे पैपाराजी कियारा से जब उनकी शादी को लेकर सवाल पूछे तो शायद कियारा का जवाब जान कर आप हैरान हो जाए। दरअसल मशहूर फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में कियारा ने क्रॉप टॉप और ब्लैक कलर की जींस पहनी है।
हलाकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी जगह देखने से पता चला कि एयरपोर्ट पर मौजूद कुछ पैपराजी कियारा से कुछ सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। कियारा से पूछा गया कि आपकी मैरिज कैसी चल रही है, जिसके बाद इस सवाल के जवाब में कियारा ने शरमाते हुए कहा कि 'सब सही चल रहा है।
ऐसे में कियारा का ये जवाब थोड़ा हैरान करने वाला था क्योकि कियारा ने इस सवाल का जवाब बिना एक्साइटमेंट के दिया था जिसके बाद इस जवाब के बाद कियारा आडवाणी ट्रॉल्लिंग का शिकार होती नजर आ रही है।
पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो कियारा आडवाणी जल्द ही आरआरआर फेम राम चरण के साथ फिल्म 'आरसी 15' और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' में नजर आने वाली है।