बॉलीवुड के पॉपुलर लव बर्डस
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा
आडवाणी की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी और क्यूट जोड़ियों में से एक है। सिद्धार्थ
और कियारा अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट कर लिए जाते है, लेकिन इन दिनों तो दोनों
की शादी की खबरें फिल्मी गलियारों में छाई हुई है। सिद्धार्थ और कियारा के फैंस तो
दोनों को जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते है, लेकिन अब इन
तमाम शादी की खबरों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिएक्शन लोगों के सामने आ गय़ा है।
सिद्धार्थ
मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दोनों ने बातों ही बातों में अपने रिलेशनशिप को करण
जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में स्वीकार किया था। बीते कई दिनों से खबरें आ रही है कि दोनों
अगले साल अप्रैल में शादी करने वाले है। सिर्फ शादी की खबरें ही नहीं, खबरें तो
यहां तक आ रही थी कि दोनों पहले कोर्ट मैरिज करेंगे और उसके बाद एक ग्रैड पार्टी
थ्रो करेंगे, लेकिन इन तमाम खबरों को महज एक अफवाह बताते हुए अब सिद्धार्थ
मल्होत्रा ने अपनी शादी की खबरों को खारिज कर दिया है।
कियारा आडवाणी संग शादी के
बंधन में बंधने की खबरों पर रिएक्ट करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि आने वाले दस
सालों में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ये भी कहा कि अगर उनकी
शादी हुई तो इसे लोगों से छुपाना बहुत ही मुश्किल होगा और वो अपनी शादी को सीक्रेट
नहीं रख पाएंगे क्योंकि कहीं न कहीं से ये बात जरूर बाहर निकल आएगी। अब भले ही सिद्धार्थ ने अभी शादी की खबरों से
इनकार कर दिया हो ,लेकिन अगल दस सालों तक वो शादी के बारे में नहीं सोच रहे है, ये
जानकर उनके फैंस बेशक काफी हैरान है।
सिद्धार्थ के इस
जवाब से बेशक कियारा और उनके वो फैंस
काफी ज्यादा माय़ूस होंगे जो दोनों की शादी की खबरें सुनकर काफी ज्यादा एक्साइटेड
हो गए थे। बता दें कि कुछ समय पहले इन दोनों की अलग होने की खबरों भी आ रही थी।
फिल्मी गलियारों में उड़ती उड़ती खबर आ रही थी कि इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है , लेकिन बाद दोनों के बीच सब
ठीक होने की खबरें भी मिलने लगी।
सिद्धार्थ और कियारा को साथ में दोबारा से स्प़ॉट किया जाने लगा। इसके बाद दोनों की शादी की खबर सुनकर फैंस काफी खुश हो गए थे, लेकिन सिद्धार्थ ने उन सबकी खुशी पर पानी फेर दिया है क्योंकि सिद्धार्थ के इस जवाब से तो साफ है कि उनकी कियारा संग शादी की खबर महज एक अफवाह के अलावा और कुछ भी नहीं है।