जल्द ही ड्रामा क्वीन एकता कपूर अपना सुपरहीट वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन को लेकर आ रही हैं। लेकिन इस सीजन में एक्टर विक्रांत मेस्सी नहीं बल्कि बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला नजर आने वाले हैं। जी हां, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन का टीजर पहले ही आउट हो चुका है। हाल ही में सीरीज की दूसरी वर्षपूर्ती पर एकता कपूर ने इसके तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट की थी।
वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी बतौर मुख्य कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के निर्माताओं ने एक नया म्यूजिकल टीजर जारी किया है। इसमें दोनों को देखा जा सकता है। आल्ट बालाजी और जी 5 के इस शो में इसके पहले विक्रांत मेस्सी और हरलीन सेठी नजर आए थे।
सिदार्थ ने इस भूमिका के बारे में बताया, 'मैं ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के अगले सीजन के साथ अपने जुड़ाव को लेकर उत्साहित हूं। यह शो काफी पसंद किया गया था। मैंने इस शो के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी है। मैं एकता कपूर के साथ इस शो में काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं और मैं काम करने के लिए आतुर हूं।'
एकता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए बताया था कि वो जल्द ही तीसरे सीजन के कास्ट का खुलासा करेंगी। हालांकि इसमें थोड़ी देरी हुई है लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है और शो के स्टारकास्ट के नाम सामने आ गए है। सिर्फ एकता कपूर ही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ का प्रोमो शेयर किया है। इस सीजन में सिद्धार्थ के साथ एक्ट्रेस सोनिया राठी नजर आने वाली हैं। इस प्रोमो में दोनों पर फिल्माया गया एक गाना नजर आ रहा है। ये सिद्धार्थ शुक्ला की पहली वेब सीरीज होगी।
इस बार ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के सीजन में दर्शकों को रूमी और अगस्त्य की कहानी देखने मिलने वाली है। सिद्धार्थ अगस्त्य का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस प्रोमो के जरिए हमें इस वेब सीरीज के थीम की जानकारी मिली है। लेकिन इस सीरीज की शूटिंग अब तक शुरू नहीं हुई। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।