बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आये दिन अपने कपल गोल्स के चलते खूब सुर्खियाँ बटोरते हुए नज़र आते रहते हैं। इनकी जोड़ी को फैंस का ढेरो प्यार मिलता हैं। साथ ही इनकी कपलिंग को भी लोग काफी पसंद करते हैं। और जब से इन्होने शादी रचाई हैं तब से तो मनो बॉलीवुड के गलियारों में बस इन्ही का नाम सुनने को मिलता हैं।
आए दिन ये न्यूलीवेड कपल लाइमलाइट का हिस्सा बनता रहता है। बीती रात स्टाइल आइकोनिक अवॉर्ड 2023 के समारोह में सिद्धार्थ मल्होत्रा को बेस्ट स्टाइल के लिए खास अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इस अवॉर्ड को सिड ने अपनी वाइफ और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को डेडीकेट किया है। जिसको लेकर अब कियारा आडवाणी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर सामने आया है। बस तभी से इन दोनों की खूब चर्चाये हो रही हैं।
कियारा को अवॉर्ड डेडिकेट करते दिखे सिद्धार्थ
शुक्रवार देर रात मुंबई में बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया था जहा बी-टाउन का हर एक सितारा अपनी शिरकत देता दिखाई दिया। इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सिद्धार्थ को जब बेस्ट स्टाइल का खास सम्मान मिला। तभी से इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा अवॉर्ड लेने के साथ-साथ ये कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि- 'शादी के बाद ये मेरा दूसरा अवॉर्ड है। पहला जोकि मुझे बेस्ट एक्टर के लिए मिला, दूसरा मुझे स्टाइल के लिए हासिल हुआ है।'
Another Video: @SidMalhotra's speech after winning 'Most Stylish Actor' (Male) award at Bollywood Hungama Style Icons Awards 2023 ❤️
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) March 25, 2023
PS- We just can't get enough of him! #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #BHStyleIcons #BHStyleIcons23 @Bollyhungama pic.twitter.com/SB2btt6e9I
इसलिए मुझे लगता है कि मेरी वाइफ काफी खुश होगी, क्योंकि वह खुद एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और बेहद स्टाइलिश भी और बाकी वो डिजाइनर भी जिनके पास में जाता हूं कूल दिखने के लिए.' इस तरह से सिड ने बखूबी रूप से अपना अवॉर्ड अपनी ब्यूटीफुल वाइफ कियारा को डेडिकेट किया। वहीं सिद्धार्थ की ओर से दिए गए इस स्पेशल मैसेज के तुरंत बाद कियारा ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसपर फिर एक बार इन दोनों ने कपल गोल सेट कर सबका दिल जीत लिया।
अवॉर्ड डेडिकेट करते सिद्धार्थ के लिए कियारा ने कही ये बात
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में एक स्टोरी शेयर की हैं जिसमे वह सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की इस वीडियो को शेयर करती हुई दिखाई दी है। वीडियो के साथ कियारा ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा है कि- 'यह आदमी मेरा पूरा दिल है.' इस तरह से कियारा ने अपने हसबैंड और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का आभार व्यक्त किया है और अपनी दिल की बात इस स्टोरी के ज़रिये ज़ाहिर की हैं।