BREAKING NEWS

भ्रष्टाचार को लेकर BJP ने लॉन्च की 'कांग्रेस फाइल्स'◾श्रीलंका सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के धन के उपयोग की निगरानी के लिए बनाई समिति ◾जींद में नकली करेंसी , हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार ◾हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन की चपेट में आने से एक की मौत, वाहनों की आवाजाही बाधित ◾ पश्चिम बंगाल, बिहार में सांप्रदायिक हिंसा पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल, कहा- प्रधानमंत्री मोदी ‘‘चुप’’ क्यों हैं ◾क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या करने वाले का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया ◾केरल UDF राहुल गांधी के सपोर्ट में करेगी सत्याग्रह,अडाणी मुद्दे को दबाने का लगाया आरोप◾ BSP के खिलाफ दुष्प्रचार से होशियार रहे दलित समाज - मायावती◾BRS नेता ने PM Modi की डिग्रियों का उड़ाया मजाक◾कांग्रेस 4 अप्रैल की बैठक के बाद कर्नाटक के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी- सिद्धरमैया◾उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान देने वाले नारायण राणे को कोर्ट ने बरी किया◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे में 'सावरकर गौरव यात्रा' का किए नेतृत्व◾भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर ने 2021-22 में बजट का 20 प्रतिशत कम उपयोग किया'◾NSA अजित डोभाल ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक ◾भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ को लेकर केजरीवाल पर बोला हमला ◾7 अप्रैल को गौहाटी उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जयंती समारोह को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी संबोधित ◾महाराष्ट्र : शिंदे गुट और बीजेपी ने ठाणे में निकाली सावरकर गौरव यात्रा, भगवा लुक में नजर आए कार्यकर्ता◾शशि थरूर ने कहा- कांग्रेस वास्तविक ‘केंद्र बिंदु’, छोटे दलों को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने को प्रेरित करता◾Bihar News: हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बंगाल के रास्ते पर जा रहा राज्य◾सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन◾

Pawan Singh की दूसरी वाइफ Jyoti की मांग में दिखा सिंदूर, फैंस ने लगाई सवालों की झड़ी

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह किसी ना किसी वजह से सुर्खियो में छाए रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पवन चर्चा का विषय बन ही जाते हैं। जहां पवन अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। पवन ही नहीं बल्कि उनकी वाइफ ज्योति सिंह भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं बीतों दिनों लोगों ने ये दावा किया था कि ज्योंति को अपने पति और एक्टर पवन सिंह की याद सता रही थी।

दरअसल, लोगों ने ये दावा एक्टर की वाइफ की इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर किया था। क्योंकि वे आए दिन ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पवन सिंह के सॉन्ग वाले पोस्ट शेयर करती हैं। पिछले दिनों उनका एक पोस्ट देखकर ऐसा लगा रहा था कि वे पावर स्टार से सुलह करना चाहती थीं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वे एक पालतू जानवर के साथ दिखी थीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था,’ हमारे पेट्स हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं।’ फोटो में ज्योति टेबल पर बिल्ली को पकड़े दिख रही थीं। सफेद बिल्ली को वह काफी प्यार निहार रही थी और उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहन रखा था।

उनके इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, ‘पवन सिंह पब्लिक को ईश्वर मानते हैं और कहते हैं कि श्रोता ही मेरे भगवान है…और हम सभी यही चाहते हैं कि आप दोनों का तलाक न हो..तो क्या वो पब्लिक की इस बात को मान रहे हैं…आर उन्हें फॉलो करती हैं लेकिन वे आपको नहीं करते…ये क्या है कुछ समझ नहीं आ रहा है…’ 

इस पर रिएक्ट करते हुए ज्योति ने कमेंट किया पूछना तो बनता है लेकिन सवाल सिर्फ हमसे होता है। ज्योति ने अपनी दूसरी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हर कोई आपको नहीं समझेगा यही जिंदगी है और हकीकत भी।’ ज्योंति के इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘भैया से बात करने की कोशिश तो करना चाहिए। ओ अच्छे इंसान है,आपको भी पता होना चाहिए की ओ एक स्टार है, उनको फैंस ने बनाया है उन्ही के लिए ओ जीते है, थोड़ा अर्जेस्ट आप भी कीजिए टाइम फैमली को जरूर मिलेगा। एक बार दोनो आदमी बात कीजिए और जल्दी से भतीजे का खुशखबरी दीजिए।