स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की शादी राजस्थान के जोधपुर के खींवसर फोर्ट में की, शादी में दिग्गज नेताओं से लेकर सेलिब्रेटीज तक शामिल हुए। बता दे पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी अब मां से सासू मां बन चुकी है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की शादी खूब धूम धाम से रचाई साथ ही शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बता दें टीवी एक्ट्रेस स्मृति की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस तस्वीर में स्मृति खुद दुल्हन से कम नजर नहीं आ रही है। स्मृति ने तस्वीर में लाल रंग की साड़ी और सिंपल जूलरी के साथ खुद को कैरी किया है। बेहद सिंपल लुक में मां से बनाई सासू मां किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही।
एक्ट्रेस से नेता बनी स्मृति की यह तस्वीर बीजेपी लीडर तने सिंह सोधा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है फोटो के साथ लीडर ने कैप्शन लिखा है- आदरणीय स्मृति ईरानी जी की पुत्री के शादी समारोह में शामिल होकर अच्छा लगा साथ ही नई सासू मां को शुभकामनाएं दी।
बात करे स्मृति के लुक को लेकर तो उन्होंने खुद को लाल और गोल्डन रंग की सिल्क साड़ी में खुद को कैरी किया था जिस पर उन्होंने बड़ी सी रेड बिंदी न्यूड मेकअप, लाल चूड़ियों और मोतियों से जड़े नेकलेस से अपना लुक कम्पलीट किया। इस लुक में स्मृति बेहद सिंपल और खूबसूरत नजर आई।