बिग बॉस 16 रियलिटी शो अपने अंतिम चरण में अंदर कदम रख चुका है। हमेशा की तरह शो में 5 फाइनलिस्ट बन शो के आखरी पड़ाव तक पहुंचे है, उनमें से 4 शो से कुछ खट्टी मीठी यादें अपने साथ लेके जाएंगे, और कोई एक विनर बनेगा। शो को कंटेस्टेंट्स से ही नही बल्कि शो में बिग बॉस की आवाज से शो काफी चर्चित है।
मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का आज फिनाले है यानी ऑडियंस का इंतजार खत्म हो जाएगा और हमें विनर मिल जाएगा, बता दे टॉप फाइव कंटेस्टेंस्ट में अर्चना गौतम का नाम भी शामिल है, अर्चना अपने बेबाक अंदाज से बिग बॉस की ट्रॉफी से ज्यादा दूर नहीं है। हालाकि अर्चना को उनके नेचर के चलते काफी बार अकेले पड़ते देखा है। 27 साल की अर्चना के करियर की बात करे, तो अर्चना ने कई फिल्मों में काम तो किया है।
साथ ही वो पॉलिटीशियन भी रहे चुकी है, अर्चना ने मेरठ में हस्तिनापुर से कांग्रेस की तरफ से चुनाव भी लड़ा था। हालांकि जिसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अर्चना की फैन फोल्लोविंग इतनी है कि आज भी मेरठ के लोग उनको नेता से ही जानते है हाल ही में मेरठ के विधायक अतुल प्रधान ने लोगों से उनके लिए वोटों की अप्पील की है।
उन्होनें कहां- आप सभी से सादर अनुरोध हैं कि मेरठ, उत्तर प्रदेश की बेटी अर्चना गौतम को बिगबॉस में अधिक से अधिक वोट देकर उनको विजयी बनने में सहयोग प्रदान करें ! वही जब अर्चना शो के अंदर जा रही थीं तो उन्होंने सलमान से कहा था कि वो एक नेता हैं और शो के माध्यम से फेम कमाकर किसी सांसद से शादी करना चाहती हैं। कहने का मतलब साफ है अर्चना ने अपना हाथ राजनीति में भी अजमाया है।
अर्चना ने करियर में इतनी सफाई महिला है कि आज वो किसी पहचान की मोहताज नही है। बता दें कि 2018 में अर्चना गौतम ने 'मिस बिकिनी इंडिया', 'मिस कुओमो इंडिया', 'मिस टैलेंट' प्रतियोगिताओं को अपने नाम किया। अब देखना काफी दिलचस्प होगा अर्चना के हाथ बिग बॉस की ट्रॉफी लगती है या नहीं।