बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को जितना काम करना पसंद है उतना ही उन्हें पसंद है छुट्टियां मनाना। इस बात की गवाही देता है उनका सोशल मीडिया अकाउंट जिसपर आये दिन एक्ट्रेस अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। कभी सारा हॉलीडेज के लिए विदेश घूमती नज़र आती हैं तो कभी अपने ही देश के पहाड़ों पर मस्ती करती दिखाई दे जाती है। वहीं, इन दिनों एक्ट्रेस हिमाचल के पहाड़ों की शान बढ़ा रही हैं।
इसी बीच अब सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है जिससे साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्हें खाने से कितना प्यार है। एक्टेस को खाना खाना तो पसंद है ही साथ ही वो अच्छी कुकिंग भी कर लेती हैं। कम से कम ये वीडियो तो यही दिखा रहा है। दरअसल, अब हिमाचल में वेकेशन इंजॉय कर रही सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना सारा का सारा खाना दिखाया है जो उन्होंने खुद अपने हाथो से बनाया है। इस वीडियो में सारा एंकरिंग करते हुए अपने दर्शकों को बता रही हैं कि उन्होंने इस ट्रिप पर क्या-क्या किया है।
आपको बता दें, सारा के वीडियो की शुरुआत होती है खूबसूरत वादियों से जहां सारा कहती हैं, 'नमस्ते दर्शकों, लाहौल-स्पीति वैली में आपका स्वागत है।' जिसके बाद सारा अली खान एक स्टॉल पर मैगी बनाती नज़र आ रही हैं। वीडियो में सारा बोलती हैं कि वो मसालेदार मैगी बना रही हैं और इसके साथ वो मसालेदार कुरकुरे खाने वाली हैं।
आपको बता दें, बात सिर्फ मांगी पर ही नहीं रुकी इसके अलावा सारा अली खान चूल्हे के पास बैठी सरसों का साग परोसती दिखाई दी और वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि वो सरसों का साग और गर्मागर्म क्रिस्पी मक्के की रोटी खाने वाली हैं, जो उन्होंने खुद बनाई है। वीडियो में सारा मक्के की रोटी चूल्हे पर बनाती नज़र आईं।
अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए हमेशा की तरह ही इस बार भी एक्ट्रेस ने मजेदार कविता लिखी है। सारा ने लिखा, 'नमस्ते दर्शकों... काश मेरा नाम सारा अली खाना होता... ये एक बिंजिंग का बहाना होता.. ज़माने की परवाह किए बिना... पहाड़ी खाने का नॉनस्टॉप तराना... सरसो का साग में खाती जावा.. ओह माय मक्की किन्ना तैनू चाहा।' अब एक्ट्रेस का ये दूसरा टैलेंट देखकर फैंस भी इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।