बीते 14 जून को बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। सोशल मीडिया का एक अलग ही रोल इस पूरे हफ्ते के दौरान हुए घटनाक्रमों में सामने आया है।
बॉलीवुड सेलेब्स को दर्शकों ने इस दौरान खूब ट्रोल और बुल सोशल मीडिया पर जमकर किया, जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट्स को डी-एक्टिवेट कर दिए। सोनाक्षी सिन्हा, साकिब सलीम, आयुष शर्मा, जहीर इकबाल जैसे सितारों ने अपने ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया है। इनके अलावा इंस्टाग्राम पर हुमा कुरैशी के बॉयफ्रैंड मुदस्सर अजीज ने अकाउंट बंद कर दिया है।
सोनाक्षी सिन्हा
View this post on Instagram
Aag lage basti mein... mein apni masti mein! Bye Twitter 👋🏼
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया है और कहा है कि सोनाक्षी ने एक अवार्ड शो में एमी पोहलर के GIF को शेयर करते हुए लिखा, अपनी रक्षा के लिए पहला कदम नकारात्मकता से दूर रहना है और इन दिनों ट्विटर से ज्यादा यह कहीं नहीं है! चलो मैं मेरा अकाउंट बंद कर रही हूं।
शशांक खेतान
View this post on Instagram
फिल्म निर्देशक शशांक खेतान ने भी अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि ट्विटर के साथ बहुत हुआ। नफरत और नकारात्मकता के लिए सिर्फ एक मैदान बन गया है, बहुत दुख की बात है कि एक इतना शक्तिशाली मंच है और इसका एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। शांति और प्यार के लिए हमेशा प्रार्थना करना, मेरा अकाउंट डीएक्टिवेट कर रहा हूं।
साकिब सलीम
I am Breaking Up with you Twitter pic.twitter.com/ORqG16qsPC
— Saqib Saleem (@Saqibsaleem) June 20, 2020बॉलीवुड अभिनेता साकिब सलीम ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्विटर छोड़ने की जानकारी दी। साकिब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ट्विटर, जब हम पहली बार मिले थे, तुम बहुत लवली थे। भावनाओं को व्यक्त करने, नॉलेज पाने और कई चीजाें को समझने का एक बड़ा मंच थे। लेकिन अब लगता है कि सभी नफरत में खो गए हैं और हर कोई एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने तैयार है। एक ऐसा जगह जहां लोगों को गाली देना आम है।
जहीर इकबाल
View this post on Instagram
#GoodVibesOnly... Peace Out ✌🏼
बॉलीवुड में फिल्म नोटबुक से डेब्यू करने वाले एक्टर जहीर इकबाल ने भी ट्विटर अकॉउंट बंद कर दिया है। उन्होंने यह बात इंस्टाग्राम पर बताई है।
आयुष शर्मा
View this post on Instagram
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने अपना फिल्मी करियर फिल्म लवयात्री से शुरू किया था। आयुष ने भी अपना ट्विटर अकाउंट बंद करते हुए कहा, 280 अक्षर एक इंसान की परिभाषा बताने के लिए कम हैं लेकिन यही 280 अक्षर फेक न्यूज, नफरत और नेगेटिविटी फैलाने के लिए काफी हैं। इस घिनौनी मानसिकता वाले झुंड का हिस्सा नहीं बनना है... खुदा हाफिज।
मुदस्सर अजीज