बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली सोनम कपूर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस हाल ही में मां बनी हैं। ऐसे में सोनम ने मां बनने के बाद एक बार फिर खुद को फिट और फाइन कर लिया हैं,और इंडस्ट्री में वापसी कर ली हैं। दरअसल सोनम कपूर के फैशन सेंस के तो लाखों लोग दीवाने हुए रहते हैं। वही एक बार फिर सोनम ने अपने फैशन से सबको इम्प्रेस कर दिया हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस एक फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस का हॉट रेड लुक सामने आया था। सोनम ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपनी एंट्री से सभी चौंका दिया था। इस मौके पर वह रेड कलर के स्ट्रेपलेस गाउन में बेहद क्लासी नजर आई।वही सोनम सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। और अपने फैंस के लिए अपने पल-पल का रिपोर्ट देती रहती हैं।
वही इस बीच सोनम ने इंस्टग्राम पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की हैं। जिनमे सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ नजर आ रही हैं। वही पोस्ट के कैप्शन में सोनम अपने पति पर खूब प्यार लुटाती हुई भी दिख रही हैं। जहां एक्ट्रेस पोस्ट में अपने प्यार का इजहार किया है और बताया है उनके रिश्ते को पूरे 7 साल हो गए है।
तस्वीर में कपल एक दूसरे के साथ पोज देते हुए नजर आ रहा है। पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- "आपकी तुलना में कुछ भी नहीं है..मेरी (नंबर एक) मिस यू आनंद आहूजा।#everydayphenomenal 7 साल का साथ और प्यार। इस पोस्ट पर आनंद ने एक मजेदार रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा है- सोना.. मई में 7 साल। हम पहली तारीख से गिनना शुरू करते हैं न कि जब हमने फोन पर बात करना शुरू किया था। इसी के साथ आनंद ने एक और कमेंट किया है जिसमे लिखा- लेकिन कृपया मेरे फूलों को स्वीकार करें क्योंकि मैं इस सेलिब्रेशन के लिए तैयार नहीं हूं! आपकी और वायु की बहुत याद आ रही है। लव यू लॉट।
सोनम कपूर शादी के बाद पति आनंद संग लंदन में शिफ्ट हो चुकी हैं। आहूजा लंदन के एक मशहूर बिजनेसमैन हैं।वही शादी के बाद सोनम ने फिल्मों से भी दुरी बना ली हैं और फिलहाल एक्ट्रेस अपने पैरेंटहुड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। और अपने बेटे के साथ अपने लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं।