बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर 2020 में आखिरी बार किसी प्रोजेक्ट में दिखाई दी थीं। इसके बाद से एक्ट्रेस फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं। पहले शादी और फिर बेबी में एक्ट्रेस कुछ ऐसी खोई कि अब सालों से फैंस उनका इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन लगता है कि अब सोनम कपूर और उनके फैंस का ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। आपको बता दें, भले ही एक्ट्रेस बॉलीवुड से कुछ समय से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो लगातार एक्टिव बनी हुई हैं।
लेकिन अब वो खुद भी यही चाहती हैं कि जल्द से जल्द वो फिल्मों में दुबारा एंट्री कर ले। अब खुद एक्ट्रेस ने अपनी ये ख्वाहिश ज़ाहिर की है। सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने कई बड़े खुलासे किए। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कैसे वो अब फिल्मों में वापसी करने के लिए तड़प रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने बेटे को लेकर भी कुछ दिलचस्प बातें कही हैं।
आपको बता दें, यूं तो सोनम फिलहाल मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। लेकिन फैंस लगातार उनके बेटे 'वायु कपूर आहूजा' के बारे में छोटी से छोटी अपडेट पाने के लिए बेचैन हैं। अब तक वायु की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं लेकिन किसी में भी उसका चेहरा दिखाई नहीं दिया। ऐसे में अक्सर एक्ट्रेस से सवाल किया जाता है कि वो अपने बेटे का चेहरा कब दिखाएंगी?
अब इस पर भी सोनम कपूर ने खुलासा कर दिया है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर ने इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि जब तक वो बड़ा नहीं हो जाता, तब तक मैं फोटो पोस्ट नहीं करूंगी। सच में उसकी तस्वीरें तब शेयर होंगी, जब वो खुद ये फैसला करेगा।' यानी फैंस को अभी लम्बा इंतज़ार करना होगा।
वहीं, अपने कमबैक को लेकर सोनम ने कहा, 'साल 2022 में एक अच्छे ब्रेक के बाद मैं जल्दी फिल्मों में वापसी करना चाहती हूं। ईमानदारी से कहूं तो ये एक अच्छा ब्रेक रहा है। मैं तब से ये कर रही हूं जब मैं बहुत छोटी थी, लेकिन अब मैं वापस आना चाहती हूं और चीजों में फिर से शामिल होना चाहती हूं। मैंने प्रेग्नेंट होने से ठीक पहले एक फिल्म की थी, अब ये रिलीज हो रही है। मैं सेट पर वापस जाने के लिए तड़प रही हूं क्योंकि मैंने अपनी ज्यादातर जिंदगी में यही सब किया है। मेरी फिल्म 'ब्लाइंड' जल्द ही रिलीज होने वाली है। ये एक थ्रिलर फिल्म है और मैं इसको लेकर काफी एक्साइटेड हूं।'