बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने पिछले साल बेटे वायु को जन्म दिया है। तभी से अदाकारा मुंबई में ही है और अब वह एक बार फिर अपने एक्टिंग करियर में वापसी करने जा रही है। इन दिनों जहां सोनम अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के चलते मुंबई में अपने परिवार के साथ रह रही हैं।
वहीं सोनम के पति आनंद आहूजा अपने काम के चलते एक्ट्रेस से दूर लंदन में हैं। ये स्टार कपल अपने प्रोफेशनल वर्क के कारण लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज मैनेज कर रहा है। हालांकि इतने टाइम से अपने पति से दूर रह रही सोनम को अपने हब्बी की याद सता रही है। इस बात का पता एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट देखकर ही पता चल रहा है।
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। यह दोनों की डेटिंग के वक्त की एक अनदेखी तस्वीर है। तस्वीर में सोनम ने चेकर्ड ड्रेस के साथ लेदर पैंट और ब्लैक शूज पहने हैं। उन्होंने ब्रॉउन कलर का एक बैग भी कैरी किया हुआ है और अपने बालों को खुला रखा है, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं।
वहीं, आनंद ने ग्रीन कलर की स्वेटशर्ट और डार्क पैंट के साथ कैजुअल शूज पहने हैं। दोनों ने एक छाता पकड़ रखा है और कैमरे को पोज देते हुए पीछे मुड़कर देख रहे हैं। अपनी और आनंद की इस प्यारी से फोटो को शेयर करते हुए अदाकारा ने कैप्शन में लिखा, ''मैं आपको मिस करती हूं और मैं इसे मिस करती हूं। लव यू आनंद आहुजा एक साथ रहने का इंतजार नहीं कर सकती।'
सोनम कपूर की इस पोस्ट उनके पति आनंद आहुजा ने भी कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा, "हमारी एक साथ पहली/सुपर शुरुआती तस्वीरों में से एक! 7 साल पहले, है ना?" आनंद के अलावा सोनम के दोस्तों और फैंस ने भी इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है। सोनम और आनंद की ये तस्वीर लंदन की है, जहां कपल ने एक साथ अपना बेस्ट टाइम एंजॉय किया था।