बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी एक्टिंग के अलावा अपने अपने फैशन सेंस और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। अनिल कपूर की लाडली ने फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। मगर पिछले चार साल से अभिनेत्री फिल्मों से दूर है और उनके चाहने वाले उनकी वापसी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं सोनम कपूर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है जिसे सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। चार सालों तक फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बाद सोनम कपूर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सोनम कपूर जल्द ही आगामी फिल्म 'ब्लाइंड' में अहम रोल में नजर आएंगी। वहीं फिल्म 'ब्लाइंड' की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम कपूर की कमबैक फिल्म सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर दस्तक देगी। दरअसल, सोनम स्टारर 'ब्लाइंड' के मेकर्स ने फिल्म के लिए डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज का ऑप्शन चुना है। मेकर्स ने यह फैसला बॉक्स ऑफिस के माहौल को लेकर लिया है। पिछले साल कई बड़े मेकर्स की बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है, इसी वजह से 'ब्लाइंड' को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया गया है।
बता दें कि सोनम कपूर की आगामी फिल्म 'ब्लाइंड' साल 2011 में इसी नाम से आई कोरियन फिल्म का ऑफिशियल हिंदी रिमेक हैं। इस रोमांचक थ्रिलर फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक ब्लाइंड पुलिस ऑफिसर की स्टोरी दिखाई जाएंगी। जो एक सीरियल किलर की तलाश कर रहा है। सोनम कपूर की फिल्म 'ब्लाइंड' को शोम मखीजा डायरेक्ट कर रहे हैं।
सोनम कपूर की फिल्म 'ब्लाइंड' के ओटीटी पर रिलीज को लेकर मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अगर ऐसा होता है तो यह सोनम कपूर की ओटीटी डेब्यू फिल्म होगी। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज के लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात की है मगर अभी यह साफ नहीं हुआ है कि फिल्म को कौन से प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।