BREAKING NEWS

महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾US Banking Crisis: सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक, जानें कितने में होगी डील ◾

किसान परिवार की नाजुक हालत देख एक बार फिर पसीजा सोनू सूद का दिल,इस बार भेजा ट्रैक्टर

कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने से जरा भी चूक नहीं रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने आंध्रप्रदेश के चित्तूर के एक और दिल जीत लेने वाला काम किया है। इस बार फिल्म अभिनेता ने आंध्र प्रदेश के एक किसान को घंटों के भीतर एक ट्रैक्टर भेज दिया है। 

दरअसल जैसे ही सोनू सूद को यह खबर हुई कि यह परिवार बैल किराए पर नहीं ले सकता इसलिए ये  किसान और पिता अपनी बेटियों का इस्तेमाल जुताई के लिए कर रहा है, तो एक्टर ने बिना वक्त गवाए किसान परिवार की मदद के लिए आगे आये। 

वीडियो हुआ वायरल 

किसान की बेटियों के कंधे पर बैल की तरह हल रखकर खेत की जुताई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसके बाद सोनू सूद ने रविवार सुबह उनको यह वादा किया था कि परिवार को शाम तक ट्रैक्टर मिल जाएगा। वहीं आपने वादे को जल्दी ही पूरा कर अभिनेता ने यह सुनिश्चित किया कि ट्रैक्टर चित्तूर जिले के महालराजुवारी पल्ले गांव में इस किसान परिवार तक पहुंचे।

अभिनेता ने शनिवार रात को एक ट्वीट भी किया था कि रविवार सुबह तक किसान के पास बैलों की एक जोड़ी होगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कल सुबह तक उनके पास खेतों की जुताई करने के लिए बैलों की एक जोड़ी होगी और लड़कियों को उनकी शिक्षा पर ध्यान देने दें। इसके बाद सोनू ने सुबह फिर से ट्वीट करके कहा यह परिवार बैल की एक जोड़ी के नहीं बल्कि एक ट्रैक्टर के लायक है। इसलिए आपको शाम तक एक ट्रैक्टर भेज दिया जाएगा जो आपके खेतों की जुताई करेगा।हमेशा खुश रहिए।

बता दें सोनू सूद के इस नेक कदम ने न सिर्फ इस किसान परिवार का दिल जीता बल्कि अन्य लोगों  का भी दिल जीत लिया। तभी तो चारों और उनके इस काम की खूब प्रशंसा हो रही है।

 

वहीं आंखों में आंसू भरकर किसान ने कहा,मुझे नहीं पता कि इस मदद के लिए मैं उन्हें कैसे धन्यवाद दूं। एक दिन पहले हमारे पास बैल किराए पर लेने के लिए पैसे नहीं थे और आज उन्होंने हमें ट्रैक्टर का मालिक बना दिया है।

इसके बाद टीडीपी नेता ने रविवार को जानकारी दी की वह राव की दोनों बेटियों की पढ़ाई का खर्चा  उठाएंगे और उन्हें उनके सपने पूरे करने में मदद करेंगे। इस बीच नायडू ने लिखा, सोनू सूद जी से बात की और चित्तूर जिले में नागेश्वर राव के परिवार के लिए ट्रैक्टर भेजने के उनके प्रेरक प्रयास के लिए उनकी सराहना की। परिवार की दुर्दशा के बारे में जानने के बाद मैंने दोनों बेटियों की शिक्षा का खर्च उठाने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने का फैसला लिया है।

मालूम हो कि यह अभिनेता सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि टॉलीवुड फिल्मों में भी काफी ज्यादा मशहूर है। जी हां सोनू सूद ने तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अरुंधति' में खलनायक के रूप में एक अलग पहचान भी कायम की है।