साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने सफलता के वो झंडे गाड़े जो 20 साल बाद आज भी शान से लहरा रहे हैं। बीते काफी समय से फिल्म के सीक्वल के बारे में बातें चल रही थीं। अब इस पर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी खुलकर बात की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर' के मेकर्स इस समय बनने वाले सीक्वल को दिमाग में रखकर प्लॉट और स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। खबरें ऐसी भी हैं कि इस फिल्म के लीड एक्टर्स के तौर पर सनी देओल और अमीषा पटेल ही नजर आएंगी। साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष भी फिल्म का हिस्सा होंगे। उत्कर्ष ने फिल्म गदर में सनी और अमीषा के बेटे जीता का किरदार निभाया था। अनिल शर्मा ने कहा, 'गदर के सीक्वल के बारे में बातें चल रही हैं लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान मैं सही वक्त आने पर करूंगा। फिलहाल चीजें शुरुआती स्टेज पर हैं।'
फिल्म गदर की फैन फॉलोइंग के बारे में अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि यह फिल्म उस दौर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिलहाल अनिल शर्मा सनी देओल के साथ अपने 2 में बिजी हैं। इस फिल्म में सनी के अलावा पिता धर्मेंद्र, भाई बॉबी देओल और सनी के बेटे करण देओल भी नजर आएंगे। पहले फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में पृथ्वीराज और जर्सी से होते क्लैश के बीच फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई। वैसे आप इस सीक्वल को लेकर कितना एक्साइटेड हैं? हमें कमेंट करके बताइए।