छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। दरअसल शो अब अपने फिनाले के करीब जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में अब सारे ही कंटेस्टेंट शो को जीतने के लिए काफी जद्दोजहत से लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच अब एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं जिसमे कहा जा रहा है की जल्द ही आने वाले समय में बिग बॉस के घर से मंडली बिछड़ती हुई नजर आएगी।
दरअसल बिग बॉस 16 में इस बार कई ऐसे पक्के दोस्त भी देखने को मिले जिसकी दोस्ती की आगे के सीज़न्स में मिशाले भी दी जाएंगी। लेकिन अब इस दोस्ती पर एविक्शन के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल बिग बॉस में जल्द ही मंडली अलग होती हुई नजर आ सकती हैं। बता दें कि बिग बॉस हाउस में बनी इस मंडली में सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन शामिल हैं।
बिग बॉस के एक फैन पेज ने ये जानकारी ट्वीट के जरिए दी हैं। जहां ट्वीट में लिखा है की- "शो में अगला इविक्शन मंडली से होगा। ऐसे में अब आपको क्या लगता है कि फिनाले से बिल्कुल पहले किसे घर से बेघर किया जा सकता है? सुंबुल, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन या फिर निमृत कौर को? बता दें कि इविक्शन चौंकाने वाला होगा।"
वही अब इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बिग बॉस की यही रीत है, इस बार शॉकिंग इविक्शन में निमृत हैं।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि सुंबुल या फिर एमसी स्टेन में से किसी एक को एलिमिनेट किया जाएगा। जहां तक है सुंबुल को घर से बेघर किया जाएगा।"
बता दें कि बिग बॉस 16 में अब केवल 7 कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी की जंग छिड़ गई है। टीना के घर से बेघर होने के बाद अब बिग बॉस हाउस में केवल 7 ही सदस्य बचे हैं, जिनमें सुंबुल तौकीर खान, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, निमृत कौर और शालीन भनोट शामिल हैं।
ऐसे में देखना होगा कि अब बिग बॉस हाउस से किस सदस्य का पत्ता कटता है। और कौन एक सदस्य ट्रॉफी के और करीब जाता हुआ दिखाई देता हैं।