साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu की मां ने दुनिया को कहा अलविदा, इसी साल एक्टर के भाई का भी हुआ था निधन

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के लिए 28 सितंबर 2022 की ये तारीख दुखों का सैलाब लेकर आ गई। बीते कई समय से महेश बाबू की मां इंदिरा देवी की तबीयत खराब चल रही थी और आज सुबह महेश बाबू की मां ने आखिरी सांस ली।
साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu की मां ने दुनिया को कहा अलविदा, इसी साल एक्टर के भाई का भी हुआ था निधन
Published on

साउथ सुपरस्टार
महेश बाबू
 के लिए 28 सितंबर 2022 की ये तारीख दुखों का
सैलाब लेकर आ गई। बीते कई समय से महेश बाबू
 की मां इंदिरा देवी की तबीयत खराब चल रही थी, जिसके
चलते उनका हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा था, लेकिन आज सुबह खबर मिली कि महेश बाबू
 की मां अब इस दुनिया में नहीं रही। आज सुबह ही
उनकी मां ने आखिरी सांस ली।

बता दें कि महेश
बाबू
 की मां इंदिरा देवी की तबीयत बीते कई हफ्तों
से खराब चल रही थी। कई समय से एक्टर की मां कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी
,
लेकिन इस बीच उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की
वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था
, लेकिन अंत में उनकी
मां जिंदगी और मौत के बीच की इस जंग को हार गई।
महेश बाबू की मां के निधन की दुखद खबर सतीश रेडी ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए दुख जताया है।

महेश बाबू की मां
के निधन पर फैंस के साथ साथ अब तमाम सेलेब्स भी दुख प्रकट कर रहे है। महेश बाबू अपनी
मां के बेहद करीब थे। महेश बाबू एआईजी अस्पताल अपनी मां से रोज मिलने जाया करते थे,
लेकिन अब जब उनकी मां उनके साथ साथ इस दुनिया को भी अलविदा कह चुकी है, तो ऐसे में
एक्टर के दुख को समझ पाना काफी ज्यादा मुश्किल है।

महेश बाबू अपनी मां इंदिरा देवी के हमेशा से काफी
करीब रहे है। महेश बाबू की मां इंदिरा देवी अपने पति यानि महेश बाबू के पिता कृष्णा
गारू से अलग होने के बाद अकेली रहती थी, लेकिन महेश बाबू और परिवार के अन्य सदस्य
अक्सर उनसे मिलने जाया करते थे। महेश बाबू कृष्ण गारू और इंदिरा देवी के चौथे
बच्चे थे।

महेश बाबू के मां
के जाने के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि इसी साल महेश
बाबू ने अपने भाई रमेश बाबू को खोया है। उनके भाई की स्वास्थ्य खराब होने की वजह
से मौत हो गई थी। भाई के इस दुनिया से जाने के सदमे से महेश बाबू उबर भी नहीं पाए
होंगे कि अब उनकी मां का इस तरह से उन्हें छोड़ कर चले जाना उन्हें जिंदगी भर का गम दे गया है। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com