साउथ के सुपरस्टार Mohanlal को कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ और मांसपेशियों में दर्द होने की शिकायत के बाद तुंरत इलाज के लिए ले जाया गया। कोच्चि अस्पताल के डॉक्टर गिरीश कुमार की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, अभिनेता को वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन होने का संदेह है। इस खबर के बाद से उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है और वह अभिनेता मोहनलाल के जल्दी से ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं डॉक्टर ने मोहनलाल को पांच दिनों तक सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने की सलाह भी दी है।
अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने बताया है कि, 64 साल के मोहनलाल को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद 16 अगस्त को एडमिट किया गया और 5 दिनों तक रेस्ट करने के कहा गया है। मोहनलाल हाल में ही गुजरात से लौटे हैं। वह वहां अपनी अपकमिंग फिल्म L2 Empuraan की शूटिंग कर रहे थे। साथ ही उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'बरोज' का पोस्ट प्रोडक्शन काम भी हो चुका है। अभिनेता की अचानक तबीयत खराब होने की खबर सुन उनके फैंस भी परेशान हो गए हैं। ऑफिशियल सूचना के अनुसार, अभिनेता की तबीयत बिजी शेड्यूल की वजह से गड़बड़ हुई है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो साउथ के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल जल्द ही फिल्म 'बरोज' में नजर आने के लिए तैयार हैं जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म होगी। 12 सितंबर को बड़े पर्दे पर आने वाली यह फिल्म हाल ही में 3 अक्टूबर, 2024 तक के लिए टाल दी गई थी।