इस साल की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल पोन्नियन सेल्वन उनमे से एक हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था,और आखिकार फिल्म की रिलीज़ डेट अब सबके सामने आ चुकी हैं,और ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इसी बीच फिल्म से जुडी अब एक और नयी खबर सामने आ रही जिसे सुनने के बाद हर कोई आश्चर्य हो गया हैं। जहां कहा जा रहा हैं की पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 और पार्ट 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं।साथ ही पहले पार्ट के कुछ महीनों के बाद फिल्म के सेकेंड पार्ट को भी रिलीज किया जाएगा।
दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो लोगों के बीच फिल्म का क्रेज देखते हुए PS-1 के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं। जिसके लिए उन्होंने 125 करोड़ रुपए की कीमत चुकाई है। जो कि किसी भी फिल्म के लिए बड़ा अमाउंट है।वही अभी बॉलीवुड में लगातार जिस तरह से बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा हैं। कैसे भी कोई भी ओटीटी प्लेटफार्म किसी भी फिल्म के डिजिटल राइट्स रिलीज से पहले खरीदने से कतराने लगे हैं।
यही वजह हैं की रिलीज़ के इतने बाद भी अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म न्र फिल्म ब्रह्मास्त्र के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नहीं खरीदे हैं। रिपोर्ट्स केअनुसार जहां अमेजन प्राइम ने फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदें हैं। वहीं सन टीवी ने फिल्म के सैटेलाइट राइट्स महंगे दामों पर खरीद लिए हैं।हालांकि फिल्म PS-1 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। जहां ट्रेलर को रिलीज़ के कुछ ही घंटों में काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला था।
वही ये फिल्म भी काफी भारी बजट के साथ बनाई जा रही हैं। जिसके कारण फिल्म के डायरेक्टर-प्रोडूसर की काफी ज्यादा उम्मीदें जुडी हुई हैं। ऐसे में मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साहित्यिक उपन्यास पोन्नियन सेल्वन पर आधारित है, जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा है।
फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, जयराम रवि और कार्थी लीड रोल्स में नजर आएंगे। इसी के साथ ये कयास भी लगाया जा रहा हैं की जल्द ही फिल्म के दोनों पार्ट हमारे सामने होगें।