BREAKING NEWS

अभियोग की मंजूरी के बाद 24 घंटे में Donald Trump ने जुटाए 4 मिलियन Dollar ◾आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾

इन वेबसीरीज को देखने के लिए नहीं पडेगी सब्सक्रिप्शन की जरूरत, फ्री में देखें ये 5 धांसू वेब सीरीज

कोरोना के समय जब लोगों को घरों में रहना पड़ता था। और जब फिल्मे रिलीज़ नहीं हुआ करती थी तब लोगों में वेबसीरीज का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा था।  और उसका  क्रेज आज भी काम नहीं हुआ हैं। बल्कि और बढ़ता ही जा रहा हैं।  लेकिन समस्या तो वहां उत्पन्न होती हैं जब वेबसीरीज देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन देने पड़ते हैं।तो आज के इस रिपोर्ट में हम आपके इसी समस्या का समाधान करने जा रहे हैं।  आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन वेबसीरीज के बारे में जिन्हे आप फ्री ऑफ कॉस्ट देख सकते हैं बिना की सब्सक्रिप्शन के। दरसअल  एमएक्स प्लेयर एक ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप मुफ्त में सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।  तो  आज हम आपको बताने जा रहे ऐसी 5 क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में जिन्हें देखने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा। 

'रक्तांचल' 

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'रक्तांचल' (Raktanchal) काफी चर्चित वेबसीरीज में से एक हैं। इसके अभी तक दो सीजन आ चुके हैं। सीरीज की कहानी यूपी के पूर्वांचल में 1980 के दशक में होने वाले क्राइम पर अधारित है। इस सीरीज में आपको भरपूर सस्पेंस और रोमांच देखने को मिलेगा। ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखी जा सकती है।  

 'आश्रम' 

बात करे अगले वेबसीरीज के बारे में तो बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' के अभी तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। MX Player पर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम रिलीज हो थी। बॉबी देओल की प्रमुख भूमिका वाली आश्रम हरियाणा के ढोंगी बाबा गुरमीत राम रहीम की दुनिया को आपके सामने पेश करती है, जिसमें आस्था के नाम पर महिलाओं का यौन शौषण होता था। ये सीरीज क्राइम और सस्पेंस का जबरदस्त डोज देती है. आप इसे मुफ्त में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।  

भौकाल

लिस्ट में अगले नंबर पर हैं 'भौकाल' . इस  वेब सीरीज के अब तक 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस सीरीज में मोहित रैना ने लीड रोल निभाया है। ये सीरीज नवनीत सिकेरा पर आधारित है, जो एक जाबांज पुलिस अधिकारी है। सिकेरा वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में लखनऊ में तैनात हैं। यह वेब सीरीज़ युवाओं को ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलकर अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।  और  अगर आपको क्राइम-थ्रिलर बहुत पसंद है, तो आप इस सीरीज को बिल्कुल देख सकते है। 

 अपहरण

वही हिट के लिस्ट में अगले नंबर पर हैं। एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज 'अपहरण' है।  क्राइम और थ्रिलर से भरपूर ये सीरीज एंटरटेनमेंट का फुल डोज देती हैं।  इसमें अरुणोदय सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है और ये वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है।  इस सीरीज में आपको भरपूर सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलेगा।तो अगर आप सस्पेंस वाली कोई सीरीज देखने की सोच रहे हैं तो आप ये सीरीज देख सकते हैं।  

'हैलो मिनी

वही लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं सस्पेंस और रोमांच से भरपूर वेब सीरीज 'हैलो मिनी'  के पहले सीजन में 15 एपिसोड हैं. इस पॉपुलर सीरीज का दूसरा सीजन 2 भी आ चुका है।  और आप इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।