रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान। शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी Suhana Khan भी थी। इन दोनों पापा-बेटी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दुनिया के हर पिता की तरह शाहरुख भी अपनी बेटी सुहाना से बहुत प्यार करते हैं और उनको लेकर वह काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव भी हैं।

आपको याद होगा हाल ही में Suhana Khan जब वोग पत्रिका के कवर पर दिखने और अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आईं तब करण जौहर समेत बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने Suhana Khan की जमकर सराहना की और उनका ग्लैमर इंडस्ट्री में खुले मन से स्वागत भी किया।
https://www.instagram.com/p/Bl8NW_dBBK_/?hl=hi&taken-by=suhanakha2सुहाना भले ही आज बड़े पर्दे की स्टार नहीं हैं लेकिन वो लंबे समय से सोशल मीडिया की स्टार बनी हुई हैं। Suhana Khan एक तस्वीर आती है और वाइरल हो जाती है। एयरपोर्ट पर अपने चहेते सितारे यानी शाहरुख खान को देखने के लिए भीड़ भी जुट गयी थी।

लेकिन सुरक्षाकर्मियों की सहायता से शाहरुख़ इस फैंस की भीड़ से बच गए। बेटी सुहाना का हाथ थामे वो कुछ इस अंदाज़ में स्माइल करते हुए आगे बढ़ गए।


सुहाना खान दिखीं एयरपोर्ट पर कूल अंदाज में
वैसे आजकल शाहरुख खान की स्टार बेटी Suhana Khan भी लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। एयरपोर्ट पर पापा शाहरुख खान संग सुहाना खान कूल अंदाज में चेक शर्ट पहने हुई दिखीं। शाहरुख खान समर ट्रेंच कोट पहने नजर आए।

सोशल मीडिया पर इन बाप-बेटी की स्टाइलिश फोटो काफी वायरल हो रही है। फैंस इन दोनों की फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं। एक तरह जहां शाहरुख खान सनग्लास पहने अपना स्वैग बिखेरते नजर आए।

तो उनकी बेटी Suhana Khan ने अपनी क्यूट स्माइल से लोगों को दिवाना बनाने में पीछे नहीं रहीं। आपको बता दें कि मशहूर स्टारकिड सुहाना हमेशा अपने डेब्यू को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।
https://www.instagram.com/p/BngrYpXB8Jf/?hl=hi&taken-by=suhanakha2Suhana Khan सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली किड्रस में एक मानी जाती हैं। आए दिन सुहाना अपने सहेलियों से साथ पार्टी मनाते हुए देखी जाती हैं। सुहाना अक्सर अपनी पार्टी या हॉलीडे वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।
