सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड सीक्वल ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। सालों पहले देश के बंटवारे पर बनी 'गदर' की कहानी, गानों और सकीना के लिए तारा सिंह की मोहब्बत ने लोगों का दिल जीत लिया था।
गदर को मिले बेशुमार प्यार को देखते हुए अब मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। सनी देओल और अमीशा पटेल को तारा और सकीना के रोल में काफी पसंद किया गया था। इसलिए, फिल्म मेकर्स ने लीड स्टारकास्ट में कोई बदलाव नहीं किया।
गदर 2 में सनी और अमीशा फिर से तारा और अमीशा के रोल में दिखेंगे। दोनों ने अपने ऑइकॉनिक किरदारों के लिए मेकर्स से अच्छी-खासी फीस चार्ज की है। मेकर्स के लिए शायद सनी देओल और अमीशा पटेल के बिना फिल्म गदर 2 की कल्पना करना भी नामुमकिन था। इन दोनों की केमिस्ट्री को लोग आज भी भूलें नहीं है।
गदर के गानों से लेकर फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों को मुंह जुबानी याद है। इसी फिल्म के बाद से सनी देओल अपने ढ़ाई किलों के हाथ और हैंडपम उखाड़ने जैसे डायलॉग के लिए जाने जाते हैं। वहीं अमीशा पटेल ने सकीना के रोल को बखूबी पर्दे पर उतारा था। एक्ट्रेस की सादगी और एक्टिंग ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने एक बार फिर तारा सिंह का रोल निभाने के लिए मेकर्स से 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है। सिर्फ सनी ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस अमीशा पटेल जो काफी सालों बाद फिर से एक्टिंग दुनिया में कदम रखने जा रही हैं उन्होंने भी गदर 2 के लिए काफी मोटी रकम ली है।
खबरों के मुताबिक, 46 साल की एक्ट्रेस अमीशा पटेल ने सकीना के किरदार के लिए मेकर्स से 2 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं। फिल्म में सनी और अमीशा के अलावा उनके बेटे जीत का किरदार एक बार फिर उत्कर्ष शर्मा निभाते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि उत्कर्ष को मेकर्स ने 1 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दी।
वहीं फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर गदर 2 से सिमरत कौर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं है और उन्हें मेकर्स ने उन्हें 80 लाख रुपये में साइन किया है। 66 साल के सनी देओल के साथ उत्कर्ष इस फिल्म में दुश्मनों को धूल चटाते दिखने वाले हैं।