मंगलवार को दिल्ली के लाल किले पर हुई घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया। लाल किले पर अपना झंडा फहराने वालों में बीजेपी सांसद सनी देओल के करीबी दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा है। मामला बढ़ा तो सनी देओल ने ट्वीट कर सफाई दे दी। सफाई में सनी ने कहा कि दीप से उनका या उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है। हालांकि अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिससे सनी देओल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अब इस पर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने ट्वीट किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि दीप सिद्धू से उनके परिवार का कोई कनेक्शन नहीं है। सन्नी का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। दीप सिद्धू को लेकर सनी देओल ने ट्वीट में लिखा, 'आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी 6 दिसंबर को ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है। जय हिन्द.'सुनिए, BJP सांसद सन्नी दियोल जी किसे अपना छोटा भाई बता रहे हैं... https://t.co/699HF2d5o0 pic.twitter.com/Wvgene22jX
— Alka Lamba - अल्का लाम्बा 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) January 27, 2021
बता दें, सनी देओल ने साल 2019 में पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। वे इस चुनवा में जीते भी। उन दिनों दीप सिद्धू उनके सहयोगी थे। वे अक्सर साथ नजर आते थे, लेकिन किसान आंदोलन में जब दीप सिद्धू शामिल हुए तो सनी देओल ने उनसे दूरी बना ली। अब दोनों की पुरानी फोटोज वायरल हो रही हैं।