बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए दिन कई बड़े खुलासे होते रहते हैं। सुशांत की मौत की ही तरह उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल सुशांत की मौत से पहले दिशा सालियान ने सुसाइड किया था। इतना ही नहीं अभिनेता सूरज पंचोली का नाम भी दिशा सालियान की मौत से लोग जोड़ रहे हैं। सुशांत और दिशा की मौत को लेकर यूजर्स ने दावा किया था कि यह दोनों मामले लिंक हैं। हालांकि अब कई नए खुलासे दिशा सालियान की मौत में हो रहे हैं।
इसी बीच एक नया मोड़ सुशांत और दिशा के मामले में आ चूका है। खबरों के अनुसार, अप्रैल के महीने से सुशांत सिंह और दिशा सलियन एक दूसरे के टच में थे। कई बार दोनों ने काम को लेकर बात की थी। दोनों की चैट सामने आई है जिसमें यह पता चला है कि एक्टर का पीआर मैनेज भी दिशा देख रही थी।
दिशा और सुशांत की चैट के मुताबिक, कई बड़े प्रोजेक्ट पर सुशांत से दिशा ने बात की थीं। हालांकि यह भी साफ हुआ सुशांत की चैट से कि कई टीवी कमर्शियल्स के ऑफर एक्टर के पास आ रहे थे। उनमें से दिशा से बात करने के लिए कुछ के लिए सुशांत ने कहा था जबकि उन्होंने कुछ के ऑफर्स को मना करने के लिए कहा था।
बता दें कि 2,7,9 और 11 अप्रैल को ये वॉट्सऐप चैट सुशांत और दिशा के बीच हुई थी। ये चैट बहुत प्रोफेशनल सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के बीच हुई थी। क तेल का एड करने के लिए दिशा ने सुशांत को कहा था। उन्हें 60 लाख की बड़ी रकम भी इस एड के लिए ऑफर हुई थी। सिद्धार्थ पिठानी का भी सुशांत ने दिशा के साथ अपनी चैट में लिया था।
8 जून को एक बिल्डिंग से खुदकर कथित तौर पर दिशा सालियान ने खुदकुशी कर ली थी। उसके एक हफ्ते बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गयी थी और वह अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत ने आत्महत्या की थी यह बात पुलिस ने बताया। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत को सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक-दूसरे से लिंक करके देख रहे हैं।