BREAKING NEWS

आज का राशिफल (30 मई 2023)◾IPL 2023 CSK vs GT: चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर जीता 5वां IPL खिताब, जडेजा ने पलटा मैच आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए◾ गोवा मना रहा 36 वा स्थापना दिवस, CM प्रमोद सावंत ने दी बधाई ◾Karnataka: बस और कार की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 10 की मौत◾चुनावी वादे पूरा करना हमारी सरकार की जिम्मेदारी : मंत्री सतीश झरकीहोली◾राजस्थान कांग्रेस में उठापटक के बीच खड़गे व राहुल ने की गहलोत के साथ बैठक◾वंदे भारत ट्रेन पीएम मोदी के 'परिवहन के माध्यम से परिवर्तन' लक्ष्य को साकार करने में मदद करेगी - सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ◾मणिपुर हिंसा मामले में कई घरों में आग लगाने के आरोप में 22 गिरफ्तार◾हवाई हमले की चेतावनी खत्म होने के बाद कीव को राहत◾आज भारत को कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता - सीएम योगी◾बंद कमरे में Vladimir Putin से मिले बेलारूसी राष्ट्रपति, बाहर आते ही बिगड़ी हालत, अफवाहें- दिया गया जहर!◾पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक बायरन बिस्वास ने थामा TMC का हाथ◾पूर्व MCD पार्षद को गलत तरीके से आरोपी बनाने पर कोर्ट ने ACP को पेश होने का आदेश ◾दिल्ली शाहबाद डेयरी में नाबालिग की लड़की हत्या का आरोपी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार◾Karnataka Politics: मंत्री पद न मिलने पर लक्ष्मण सावदी बोले, राजनीति में कोई साधु नहीं होता◾सीबीआई ने भारत के शीर्ष कार्यकारी रोल्स रॉयस के खिलाफ दर्ज किया मामला◾शिवराज सिंह चौहान बोले- मध्य प्रदेश में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी ◾एक बार फिर तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प, कैदी ने राहुल पर ताबड़तोड़ चाकू और टाइल से किया हमला◾पहलवानों के समर्थन में आईं मायवती, बोलीं, बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार आए आगे ◾सिंगापुर के मंत्री किम योंग से मिले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जानिए क्या हुई खास बात चीत◾

सुशांत सिंह और दिशा सालियान ने इस मुद्दे पर की थी मौत से पहले बात, वायरल हुई दोनों की पर्सनल चैट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए दिन कई बड़े खुलासे होते रहते हैं। सुशांत की मौत की ही तरह उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल सुशांत की मौत से पहले दिशा सालियान ने सुसाइड किया था। इतना ही नहीं अभिनेता सूरज पंचोली का नाम भी दिशा सालियान की मौत से लोग जोड़ रहे हैं। सुशांत और दिशा की मौत को लेकर यूजर्स ने दावा किया था कि यह दोनों मामले लिंक हैं। हालांकि अब कई नए खुलासे दिशा सालियान की मौत में हो रहे हैं। 

इसी बीच एक नया मोड़ सुशांत और दिशा के मामले में आ चूका है। खबरों के अनुसार, अप्रैल के महीने से सुशांत सिंह और दिशा सलियन एक दूसरे के टच में थे। कई बार दोनों ने काम को लेकर बात की थी। दोनों की चैट सामने आई है जिसमें यह पता चला है कि एक्टर का पीआर मैनेज भी दिशा देख रही थी। 

दिशा और सुशांत की चैट के मुताबिक, कई बड़े प्रोजेक्ट पर सुशांत से दिशा ने बात की थीं। हालांकि यह भी साफ हुआ सुशांत की चैट से कि कई टीवी कमर्शियल्स के ऑफर एक्टर के पास आ रहे थे। उनमें से दिशा से बात करने के लिए कुछ के लिए सुशांत ने कहा था जबकि  उन्होंने  कुछ के ऑफर्स को मना करने के लिए कहा था। 

बता दें कि 2,7,9 और 11 अप्रैल को ये वॉट्सऐप चैट सुशांत और दिशा के बीच हुई थी। ये चैट बहुत प्रोफेशनल सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के बीच हुई थी। क तेल का एड करने के लिए दिशा ने सुशांत को कहा था। उन्हें 60 लाख की बड़ी रकम भी इस एड के लिए ऑफर हुई थी। सिद्धार्थ पिठानी का भी सुशांत ने दिशा के साथ अपनी चैट में लिया था। 

8 जून को एक बिल्डिंग से खुदकर कथित तौर पर दिशा सालियान ने खुदकुशी कर ली थी। उसके एक हफ्ते बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो  गयी थी और वह अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत ने आत्महत्या की थी यह बात पुलिस ने बताया। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत को सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक-दूसरे से लिंक करके देख रहे हैं।