बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन उनके मौत के पीछे का सच अभी तक सामने नहीं आया है। सुशांत सिंह राजपूत अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजें करना चाहते थे जिनकी लिस्ट उन्होंने बनाई थी। हालांकि उसमें से सुशांत ने कुछ सपनों को पूरा किया था लेकिन कुछ को वह पूरा नहीं कर पाए और इस दुनिया से चले गए।
बता दें कि सुंशात का परिवार और अंकिता लोखंडे उनके सभी बचे हुए सपनों को पूरा अब करना चाहते हैं। सुशांत के सपनों में से एक सपना था 1000 पेड़ लगाने का जिसे अब यह लोग पूरा करेंगे। दरअसल सुशांत के इस सपने को पूरा करने के लिए उनकी बहन श्वेता ने लोगों से अपील की है वह पेड़ लगाएं और उनका यह अधूरा सपना पूरा करें।
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने पौधे खरीदे हैं सुशांत के इस सपने को पूरा करने के लिए। सोशल मीडिया पर अंकिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह पौधे खरीदती हुई अपनी मां के साथ दिखाई दे रही हैं। अंकिता ने कहा, सबको मैसेज दो, पौधे लगाओ। सुशांत के 50 सपनों में से एक सपना यह था कि वह 1000 पौधे लगाएंगे और इस सपने को पूरा करने के लिए मैंने अपने घर से शुरुआत की है और मैं आशा करती हूं कि सभी पौधे लगाएंगे।
View this post on Instagram
बता दें कि शो पवित्र रिश्ता अंकिता लोखंडे के दिल के बहेद करीब है। यही शो था जिसके दौरान सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मुलाकात हुई थी। अंकिता और सुशांत ने इस शो में साथ काम किया था और पॉप्युलैरिटी दोनों को मिली थी। दोनों की जोड़ी को शो में बहुत पसंद किया गया था।