सुष्मिता सेन ने फैंस संग शेयर किया एक स्पेशल फोटो, मनाया मिस यूनिवर्स के 30 साल पूरे होने का जश्नSushmita Sen Shared A Special Photo With Fans, Celebrated 30 Years Of Miss Universe

सुष्मिता सेन ने फैंस संग शेयर किया एक स्पेशल फोटो, मनाया मिस यूनिवर्स के 30 साल पूरे होने का जश्न

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते पूरे 30 साल हो गए हैं। अभिनेत्री ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए फैंस संग एक पोस्ट साझा किया। सुष्मिता सेन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और एक लंबा नोट लिखा जिसमें उन्होंने अपने खुशी के पलों को याद किया। सुष्मिता 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय थीं। इस खिताब को जीतने के साथ ही उन्होंने दुनियाभर में अपने देश का नाम रोशन किया था।

HIGHLIGHTS

  • बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते पूरे 30 साल हो गए हैं
  • अभिनेत्री ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए फैंस संग एक पोस्ट साझा किया
  • सुष्मिता सेन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और एक लंबा नोट लिखा

7506 sushmita sen celebrates 30 years of miss universe with heartfelt note to daughter renee

नोट में क्या लिखा सुष्मिता सेन ने

पुरानी तस्वीर में सुष्मिता एक बच्चे को गोद में लिए हुए नज़र आ रही है, सुष्मिता उसे देखकर मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। उसने सफेद ड्रेस और सैश पहना था। तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि उनकी बड़ी बेटी रेने है। ये खूबसूरत तस्वीर को साझा करते हुए सुष्मिता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा , ‘यह छोटी लड़की, जिससे मैं एक अनाथालय में मिली थी। उसने मुझे एक 18 साल की लड़की को जीवन का सबसे मासूम और गहरा सबक सिखाया, जिसे मैं आज तक जी रही हूं। तस्वीरों में कैद किया गया यह मोमेंट 30 साल पुराना है। क्योंकि यह मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत है.

Indias first Miss Universe Sushmita Sen has been 30 years today

सुष्मिता इस तस्वीर पर क्या बोली

सुष्मिता ने आगे कहा, ‘यह सफर शानदार रहा है और अभी भी जारी है… हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बने रहने के लिए भारत को धन्यवाद’ बता दें,की सुष्मिता के बाद, युक्ता मुखी, लारा दत्ता और हाल ही में हरनाज संधू ने यह खिताब अपने नाम किया है । 1994 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान, कॉन्टेस्ट के फिनाले में सुष्मिता से पूछा गया, “आपके लिए एक महिला होने का सार क्या है?’ सुष्मिता ने इस सवाल के जवाब देते हुए कहा- ‘एक महिला होना भगवान का एक उपहार है जिसकी हम सभी को तारीफ करनी चाहिए। एक बच्चे की उत्पत्ति मां से होती है, जो एक महिला है। वह एक आदमी को केयर करना करना और प्यार करना सिखाती है। यही एक महिला होने का सार है।

Sushmita Sen 1

फैंस को किया शुक्रिया

सुष्मिता सेन ने आगे फैंस का आभार जताते हुए लिखा, ‘दुनिया भर में मेरे सभी प्रिय प्रशंसकों, दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों को, ये पता है कि, आप में से प्रत्येक ने मेरे जीवन में कोई न कोई बदलाव लाया है और मुझे उन तरीकों से प्रेरित किया है, जिनके बारे में आप कभी नहीं जानते होंगे। मैं सभी का प्यार महसूस करती हूं।’ सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स के साथ साथ बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक है, उन्होंने जितनी भी फिल्में की है उनमें अपनी एक्टिंग के ज़रिये जनता को प्रभावित किया है यही वजह है की आज देश दुनिया भर में उनके फैंस मौजूद है जो उन्हें बेहद पसंद करते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।