एक्ट्रेस ने आगे कहा, "जब गंगूबाई काठियावाड़ी आई तो यही सब दोबारा शुरू हुआ। नेपोटिजम, सुशांत, वही बॉयकॉट के नारे लगाए गए लेकिन लोग गए और उन्होंने फिल्म देखी। बॉयकॉट को ज्यादा हाइप दे दी गई है। ये छोटे से लोगों का ग्रुप है जिनका खास अजेंडा है। वे लोग नफरत फैलाने वाले हैं, बॉलीवुड से नफरत करते हैं, वे बॉलीवुड को बर्बाद करना चाहते हैं। वे बॉलीवुड के बारे में बकवास और झूठ फैला रहे हैं। मुझे लगता है कि उनकी इससे कमाई भी हो रही है। हमारे पास कई सबूत हैं कि ये लोग पेड हैं। कई लोगों ने सुशांत की घटना को अपने फायदे के लिए भुनाया।"