स्वरा भास्कर की जुबान पर फिर आया सुशांत सिंह राजपूत का नाम, बायकॉट करने वालों को बता दिया बिकाऊ

स्वरा भास्कर का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आलिया भट्ट को बहुत नेगेटिविटी मिली थी लेकिन उनकी फिल्म गंगूबाई देखने लोग पहुंचे। स्वरा बोलीं बहुत सबूत हैं कि बॉयकॉट गैंग बस कमाई कर रहा है।
स्वरा भास्कर की जुबान पर फिर आया सुशांत सिंह राजपूत का नाम, बायकॉट करने वालों को बता दिया बिकाऊ
Published on
इन समय सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड काफी ट्रेंड कर रहा है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है। रक्षा बंधन पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन दोनों ही फिल्में बॉलीवुड बायकॉट की सूली चढ़ गई हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई जिसके बाद से लगातार सेलेब्स इस बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर अपनी राय रख चुके हैं। वहीं हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
दरअसल, बीतें दो सालों से बॉलीवुड फिल्मों और एक्टर्स को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड दिखाई दे रहे है। ऐसे में अब स्वरा भास्कर ने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर खुलकर बात की। स्वरा का मानना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के ना चलने की वजह बायकॉट नहीं है इसी के साथ एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत और आलिया भट्ट का उदाहरण भी दिया।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा, "मुझे नहीं पता कि बॉयकॉट ट्रेंड वास्तव में बिजनस को कितना प्रभावित कर पा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन के बाद आलिया भट्ट को सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिविटी मिली। जो कि गलत भी था। उस वक्त सड़क 2 रिलीज हुई थी। इसका बॉयकॉट हुआ और नेगेटिव पब्लिसिटी भी हुई। फिल्म पिट गई।" 
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "जब गंगूबाई काठियावाड़ी आई तो यही सब दोबारा शुरू हुआ। नेपोटिजम, सुशांत, वही बॉयकॉट के नारे लगाए गए लेकिन लोग गए और उन्होंने फिल्म देखी। बॉयकॉट को ज्यादा हाइप दे दी गई है। ये छोटे से लोगों का ग्रुप है जिनका खास अजेंडा है। वे लोग नफरत फैलाने वाले हैं, बॉलीवुड से नफरत करते हैं, वे बॉलीवुड को बर्बाद करना चाहते हैं। वे बॉलीवुड के बारे में बकवास और झूठ फैला रहे हैं। मुझे लगता है कि उनकी इससे कमाई भी हो रही है। हमारे पास कई सबूत हैं कि ये लोग पेड हैं। कई लोगों ने सुशांत की घटना को अपने फायदे के लिए भुनाया।" 
बता दें कि कुछ वक्त पहले स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड फिल्मों के ना चलने की चार वजह बताई थी उनमें से एक वजह उन्होंने सुशांत सिंह की राजपूत की मौत को भी बताया था। उस समय एक्ट्रेस ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद आत्महत्या के बाद बॉलीवुड को असल में एक बुरी जगह के रूप में दिखाया गया जहां केवल ड्रग्स, शराब और सेक्स है।' 
वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर जल्द ही जहां चार यार फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के साथ स्वरा भास्कर काफी सालों बाद अपना कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ मेहर विज, पूजा चोपड़ा और शिखा तलसानिया भी अहम रोल में हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 16 सितंबर को रिलीज होगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com