पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है और भारत में भी इस महामारी से निपटने के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन जारी है। ये लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा और ऐसे में आम से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई अपने - अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर है। बॉलीवुड सेलेबस आये दिन सोशल मीडिया के जरिये फैन्स को बता रहे है कि वो इस सेल्फ आइसोलेशन के दौरान कैसे समय बिता रहे है।
हमेशा कामों में व्यस्त रहने वाले फिल्मी सितारे लॉकडाउन के कारण इस समय घर पर रह रहे हैं और अपनी छिपी अन्य प्रतिभाओ को भी बाहर ला रहे हैं। अभिनेता सैफ अली खान और उनके तीन साल के बेटे तैमूर अली खान ने इस दौरान पेंटिंग में अपनी प्रतिभा दिखाई है।
View this post on Instagram
हाल ही में करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनके पति सैफ और बेटे तैमूर को दीवार पर पेंटिंग करते हुए देखा जा सकता है। एक चित्र में, सैफ को उनकी बालकनी में दीवार पर फूलों की पेंटिंग करते देखा जा सकता है और एक अन्य तस्वीर में, नन्हे तैमूर बालकनी की दीवार को अपने पेंटिंग ब्रश की मदद से कलाकारी करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
बेटे तैमूर के फोटो को कैप्शन देते हुए करीना ने लिखा, "अगर कोई दीवार है, जो आपकी रचनात्मकता को रोक रही है, तो उस पर पेंटिंग करें।"अपने पति और बेटे की तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद, करीना ने अपनी सेल्फी पोस्ट की है।