किसी की किस्मत की लकीरों में इतना कुछ लिखा होता है कि छोटी सी जिंदगी में हम अर्श से फर्श तक का सफर तय कर लेते है ऐसा ही कुछ तनुश्री दत्ता के जीवन में भी हुआ बता दे आज यानी 19 मार्च को तनुश्री दत्ता का जन्मदिन है।
तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 में झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था तनुश्री बॉलीवुड की जानी-मानी हीरोइनों में से एक है और उन्होंने अपनी किस्मत का ताला बॉलीवुड में आजमाने का सोचा। किसी ने कभी नहीं सोचा था तनुश्री अपनी पहली ही फिल्म से अपना हुनर दिखा कर लोगों को अपना दीवाना बना देंगी।
आज हम आपको बताएंगे तनुश्री दत्ता की निजी जिंदगी के बारे में और उनके शुरुआती करियर के दिनों को। बंगाली अदाओं और हिंदी सिनेमा का बहुत पुराना रिश्ता है ऐसे ही तनुश्री दत्ता बॉलीवुड में पहुंची जिसके बाद साल 2004 में तनुश्री दत्ता ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया।
उसके बाद उसी साल मिस यूनिवर्स के लिए भारत को प्रेजेंट करने का मौका मिला तनुश्री दत्ता की बहुत ही जल्द बॉलीवुड में एंट्री हुई जिसके बाद इमरान हाशमी के साथ रोमांटिक फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में उनको उनको देखा क्या और उसके बाद पूरी दुनिया उनकी फैन बन गई।
हालांकि पहली फिल्म में सफलता का स्वाद चखने वाली तनुश्री को वैसी सफलता दोबारा कभी हाथ नहीं लगी ऐसे में साल 2010 में तनुश्री ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अध्यात्म के रास्ते पर निकल पड़ी।