बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया इस बार अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो तारा आने वाले साल में अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वैसे अगर ये बात सही हुई तो बॉलीवुड की होने वाली बड़ी शादियों में एक और शादी जुड़ जाएगी।
गौरतलब है तारा सुतारिया-आदर जैन से पहले विकी कौशल- कटरीना कैफ, आलिया भट्ट -रणबीर कपूर की भी शादी की चर्चाएं खूब जोरो शोरों से हो रही है। वहीं अब देखना यह होगा कि सबसे पहले आखिर किसी शादी होगी। हालांकि चर्चाएं ये भी हैं आलिया भट्ट से पहले तारा दुल्हन बनेंगी।
एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक तारा सुतारिया-आदर जैन की शादी, आलिया भट्ट -रणबीर कपूर से पहले होगी, दरअसल आदर जैन अपने बड़े भाई से पहले करना चाहते हैं। ऐसे में जहां रणबीर मई या जून में शादी करने की तैयरियां कर रहे हैं तो वहीं आदर ने अगले साल की शुरुआत में तारा संग अपने रिश्ते को शादी का नाम देने का फैसला किया है। खास बात तारा -आदर ने अपनी शादी राजस्थान में करना चाहते हैं।
आदर जैन और तारा सुतारिया दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। इस कपल ने अपने रिश्ते को गोवा वेकेशन के दौरान ऑफिशियल भी किया था।
बताते चले आदर, रणबीर कपूर की बुआ के बेटे हैं। आदर की मां रीमा जैन दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की सगी बहन हैं। रणबीर और आदर की खास बॉन्डिंग है। वहीं आदर ने काफी कम फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर वैसे 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'ऐ दिल है मुश्किल' के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।
एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्में
साल 2019 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने बॉलीवुड अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली तारा सुतरिया बाद में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मरजावां' में भी दिखाई दी थीं। जबकि एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म अहान शेट्टी के साथ फिल्म 'तड़प', 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'हीरोपंती 2' होगी।