BREAKING NEWS

भारत यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमला दहल 'प्रचंड' ने PM मोदी की सराहना ◾केरल पीएफआई मामला को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, एनआईए ने फरार आरोपी पर 3 लाख रुपये का घोषित किया इनाम ◾Assam: छात्रों की मौत के बाद CM हिमंत बिस्वा सरमा ने जांच समिति गठन करने का दिया निर्देश◾एयर मार्शल राजेश कुमार आनंद ने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज प्रशासन का पदभार संभाला, 36 साल से अधिक के करियर में विभिन्न फील्डऔर स्टाफ नियुक्तियां की◾ PM शहबाज से बिलावल भुट्टो ने लगाई गुहार, कहा- 'मैं पाकिस्तान का विदेश मंत्री हूं, लेकिन मैं टैंकर से पानी खरीदता हूं'◾पीएम मोदी ने बथनाहा से नेपाल के लिए कार्गो ट्रेन को दिखाई हरी झंडी ◾पाक मंत्री ने आईएमएफ बेलआउट के मुद्दों को सुलझाने का दिया संकेत, राहत बजट का किया वादा ◾महाराष्ट्र: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेताओ पर हमला करने वाले पुलिस की पकड़ में ◾मनीष सिसोदिया ने अपने साथ "दुर्व्यवहार" करने का लगाया आरोप, कोर्ट ने CCTV फुटेज सुरक्षित रखने के दिए निर्देश◾तालिबान के शीर्ष नेता के साथ कतर के प्रधानमंत्री ने की गुप्त बैठक◾दो हजार रुपये के नोट बदलने के मामले में Supreem Court ने किया सुनवाई से इनकार, कहा- जरूरी मामला नहीं◾कर्नाटक में कांग्रेस की जीत में सुनील कानुगोलू ने निभाया खास रोल, अब बने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मुख्य सलाहकार◾Free Electricity in Rajasthan: राजस्थान में हर महीने 100 यूनिट तक सब को बिजली फ्री ◾महिला ने किया बैग में बम होने का दावा, मुंबई एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी◾BSP चीफ मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार द्वारा की गई घोषणा चुनावी छलावा ◾राजधानी दिल्ली में 36 साल बाद सबसे ठंडा मई का महीना ◾नौकरी के बदले जमीन मामला: कोर्ट से CBI को चार्जशीट दाखिल करने के लिए मिला समय, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई◾Manipur Violence: हिंसा को लेकर अमित शाह ने कहा- 'अब सब कंट्रोल में, किसी को छोड़ेंगे नहीं'◾अब तालिबान से दोस्ती पड़ रही महंगी, पाकिस्तान में आतंकी हमलों में हुई बढ़ोतरी: रिपोर्ट◾राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को किया जाएगा आमंत्रित ◾

Sid-Kiara के रिसेप्शन की कीमत उड़ा देगी होश, हॉल प्राइस से लेकर खाने तक की ये है जानकारी

बॉलीवुड मोस्ट फेवरेट कपल आखिरकार लम्बे इंतज़ार के बाद मंगलवार 7 फरवरी को एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंध गया इनकी शादी के चर्चे अबतक बॉलीवुड की दुनिया में छाए हुए हैं। हर एक ज़बान पर इनकी शादी और शादी से जुड़े फंक्शन्स, आउटफिट्स, फ़ूड न जाने कितना कुछ ज़ुबान पर चल रहा हैं।  

जहाँ एक ओर इनकी शादी इतनी लेविश थी तो वही अब सबकी चर्चा का विषय इनका रिसेप्शन बना हुआ हैं जिसकी कई साडी खबरे लगातार सुनने को मिल रही हैं अब सबके मन में बस एक ही सवाल हैं कि जिनकी शादी इतनी लेविश ढंग से हुई उनका रिसेप्शन कितना ही ग्रैंड होगा। खबरों की मने तो ये कपल दो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाला हैं जिसमे से एक सिद्धार्थ के होम टाउन दिल्ली में होगी और दूसरी इनके फिल्मी नगरी यानि मुंबई में होगी। 

दिल्ली और मुंबई में होगा रिसेप्शन 

दोनों का पहला रिसेप्शन आज यानि 9 फरवरी को दिल्ली में होने वाला है जिसकी तैयारियां काफी ज़ोरो शोरो से चल रही हैं। जिसके लिए बीती शाम ये कपल दिल्ली भी पहुंच चुका है और इसी दौरान इस कपल ने अपनी शादी के बाद फर्स्ट मीडिया अपीयरेंस भी की। अपने दिल्ली रिसेप्शन के बाद फिल्म इंडस्ट्री वालों के लिए सिद्धार्थ और कियारा 12 फरवरी को मुंबई में एक रिसेप्शन होस्ट करेंगे जिसमे तमाम बॉलीवुड जगत देखने को मिलेगा, जिसकी डिटेल्स भी अब सामने आ चूँकि हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, मुंबई में सिद्धार्थ और कियारा का रिसेप्शन साउथ बॉम्बे एरिया के St. Regis होटल में होने वाला है। बताया जा रहा हैं कि यह होटल रॉयल होने के साथ-साथ काफी महंगा भी है जोकि इनके स्टैंडरेड को बखूबी मैच करता हैं। कई सेलेब्स यहां पर पार्टी के लिए मोटी रकम खर्च करते हैं और फंक्शन का लुफ्त उठा पाते हैं जिस लिस्ट में अब कियारा और सिड भी शामिल होते हैं। यह होटल एक प्राइवेट प्रॉपर्टी पर बना हुआ है। इस होटल में अटैच हॉल बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर है जोकि बेहद खूबसूरत और मनमोहक हैं। कहा जाता है कि यहां तक पैपराजी के कैमरे नहीं पहुंच सकते हैं, जिस वजह से ही शायद ज्यादातर सितारे अपनी पार्टी के लिए इस जगह को शॉर्टलिस्ट करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस होटल के हॉल का किराया लगभग 15 से 20 लाख रुपये है जोकि किसी भी आम इंसान के होश उडा देने लायक हैं। इसके अलावा इतना ही नहीं बल्कि खाने के लिए 3500-3600 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से देने पड़ते हैं। साथ ही ड्रिंक का खर्चा पार्टी होल्डर को अलग से उठाना होता है। इन चीजों को देखते हुऐ ऐसा साफ़ अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस रिसेप्शन में दोनों 50 से 70 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं जोकि इस रिसेप्शन को लेविश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला होगा।

गेस्ट लिस्ट में होंगे कौन-से सितारे 

अब हम गेस्ट लिस्ट की बात करें तो सिड-कियारा ने अपने इस मुंबई रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज को इनवाइट किया है इस रिसेप्शन में बॉलीवुड का हर एक सेलेब अपनी शिरकत देता नज़र आएगा। इस पार्टी में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों के शामिल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।