बी-टाउन में जब-जब कोई पार्टी होस्ट की गई तब-तब बी-टाउन के सभी सेलेब्स को उसमे शिरकत लेते देखा गया हैं। और इतना ही नहीं बल्कि सभी सेलेब्स का लुक भी उन पार्टीज़ में देखने लायक होता हैं। ऐसी ही एक पार्टी होस्ट करती नज़र आयी बॉलीवुड बिग-बी की दुलारी बेटी श्वेता बच्चन जिन्होंने बीती रात अपने बर्थडे पर एक पार्टी थ्रो की। जिसमे बॉलीवुड जगत का हर एक सितारा शिरकत देता हुआ नज़र आया। तो चलिए देखते हैं किस सितारे ने इस पार्टी में किस तरह ली एंट्री....!
न्यूली वाइफ कियारा संग पहुंचे सिद्धार्थ
बॉलीवुड फिल्म स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीती रात श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में धमाकेदार एंट्री मारी। शादी के बाद फिर ये स्टार कपल एक साथ नजर आया और दोनों के ही लुक पार्टी के हिसाब से एकदम क्लासी दिखाई दिए। जिस पर फैंस की निगाहें टिकी रह गईं। अदाकारा कियारा आडवाणी ने श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में जहां शॉर्ट वनपीस ड्रेस पहनकर एंट्री मारी तो वहीं, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा कैजुअल लुक में दिखे। श्वेता बच्चन की इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी से निकलते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की तस्वीरें वहां मौजूद पैपराजी ने क्लिक कर ली।
पिंक ऑउटफिट में बिखेरे हुस्न के जलवे
तो वही श्वेता की बर्थडे पार्टी में पहुंची कटरीना कैफ पिंक कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं उनके हस्बैंड विक्की ब्लैक शर्ट और ग्रे डेनिम में नजर आ रहे थे।
ब्लू साड़ी में शनाया ने दिखाए कातलाना लुक
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया, जो 'बेधड़क' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, उन्हें भी इस पार्टी में देखा गया। इस अवसर पर उन्होंने चमकदार झिलमिलाती साड़ी में सभी का ध्यान खींचा और अपने हुस्न के जलवे दिखाए।
पैपराजी के कैमरा में कैद हुई SRK की कार
श्वेता बच्चन के बर्थडे बैश पर पहुंचे शटरबग्स ने शाहरुख खान की कार को भी कैद कर लिया लेकिन उनकी कोई भी तस्वीर पार्टी से अबतक सामने नहीं दिखा पाई।
जल्दी में दिखे बॉलीवुड के खिलजी
बॉलीवुड की खिलजी रणवीर सिंह, जिन्हें आखिरी बार 'सिर्कस' में देखा गया था, उन्होंने भी श्वेता बच्चन के जन्मदिन पार्टी में भाग लिया। अभिनेता इस दौरान काफी जल्दी में लग रहे थे और वह अपनी कार से बाहर निकले और बाहर खड़े लोगों को पोज दिए बिना सीधे कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर गए।
श्वेता की बेटी नव्या के रुमर बॉयफ्रेंड भी आए नज़र
श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा के बॉयफ्रेंड होने की अफवाह वाले बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत को भी कार्यक्रम स्थल पर देखा गया। इस पार्टी में फैशन डिजाइनर संदीप खोसला भी शामिल हुए। बी-टाउन के पावर कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी, और फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर भी इसमें उपस्थिति होते देखे गए।
इतना ही नहीं बल्कि इस पार्टी में अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन के पति कुणाल कपूर को शिरकत लेते हुए देखा गया।