वरुण धवन ने आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हम्पटी शर्मा की दुलहनिया को हाल ही में 8 साल पूरे हो गए है। ये फिल्म बड़ी ही ख़ास थी क्योकि इस फिल्म में रोमांस तो था ही, साथ ही इसमें एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी थे। आपको बता दे सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वालो की तादाद काफी ज़्यादा है और एक्टर के जाने के बाद भी उनकी फैन फोल्लोविंग कम नहीं हुई।
वही फैंस के साथ- साथ उनके क़रीबो दोस्त और उनके साथ काम कर चुके उनके को स्टार भी उनकी कमी महसूस करते है। ऐसी ही हाल ही में देखने को मिला। जब हम्पटी शर्मा की दुलहनिया के 8 साल कम्पलीट करने पर वरुण धवन ने अपने को-स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया। वरुण ने फोटोज शेयर किए जिनमें सिद्धार्थ उनके साथ नजर आ रहे हैं।
एक तस्वीर में आलिया सेल्फी ले रही हैं। एक फोटो में सिद्धार्थ और वरुण बैठे हैं। वरुण ने सिड को याद किया है। उनका पोस्ट देखकर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस इमोशनल हैं। वरुण के इस पोस्ट पर आलिया भट्ट ने भी कमेंट किया है। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन बीते साल हार्ट अटैक से हो गया था।8 years of #humptysharmakidhulania a very special film but today I remember it for the time I got to spend with sid on the film. He was kind hearted, protective and always passionate about work and friends. 🙏 pic.twitter.com/OxohdX6JPs
— VarunKukooDhawan (@Varun_dvn) July 11, 2022
वरुण धवन ने पोस्ट में लिखा है, 'हम्पटी शर्मा की दुलहनिया एक बेहद स्पेशल फिल्म को 8 साल हो गए, लेकिन मैं इसे उस वक्त के लिए याद करता हूं जो मैंने फिल्म में सिड के साथ बिताए। वह बहुत दयालु, प्रोटेक्टिव और काम और दोस्तों के लिए हमेशा पैशनेट थे।'
इंस्टाग्राम पर भी वरुण ने फोटोज पोस्ट किए हैं और लिखा है हम्पटी शर्मा की दुलहनिया के 8 साल और कुछ शानदार लोगों के साथ अच्छी यादें। आलिया ने भी इंस्टाग्राम पर इसे रीपोस्ट किया है।