बॉलीवुड की बोल्ड एक्टर्स ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। दोनों लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है। ये रिश्ता दोनों ने कभी भी दुनिया की नज़रो से नहीं छिपाया। ऐसे में इनकी शादी कब होगी लोगो का बस यही सवाल है। खबरों की माने तो, ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही सात जन्म एक-दूजे के होकर रहने का वादा कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार ऋचा और अली फजल साल 2022 में शादी कर सकते हैं। ऋचा और अली फजल कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अली फजल और ऋचा की शादी की चर्चाएं कुछ समय पहले भी चली थीं लेकिन इस बार माना जा रहा है कि दोनों मार्च 2022 में एक दूजे के हो जाएंगे। ऋचा चड्ढा और अली फजल पहले 2020 में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के आउटब्रेक के कारण दोनों ने शादी पोस्टपोन कर दी थी। अली फजल और ऋचा की शादी की खबरें एक बार फिर से सामने आने लगी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च में अली और ऋचा दिल्ली या मुंबई में से एक जगह पर शादी के फंक्शन्स करेंगे। ऋचा और अली की शादी एक प्राइवेट फंक्शन होगा। दोनों के परिवार और करीबी दोस्त ही शादी में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋचा और अली दोनों के पास ही काफी काम है। दोनों एक्टर्स फिलहाल अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। यही कारण है कि दोनों ने शादी के लिए मार्च का महीना चुना है।
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि अली फजल एक हॉलीवुड फिल्म के लिए काम कर रहे हैं। उसके पूरा होने के बाद वह ऋचा संग शादी करेंगे। बता दें कि ऋचा और अली फजल ने 'फुकरे' और 'फुकरे रिटर्न्स' में साथ काम किया था। वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी जिसके बाद ये प्यार परवान चढ़ता गया।