BREAKING NEWS

भारत मौसम विभाग : दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंचा ◾चुनावी राजनीति पाकिस्तान को मुश्किल में डालती है, जानिए क्यो ◾एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक 220 करोड़ रुपये मंजूर - अनुराग ठाकुर◾खरीफ फसलों पर एमएसपी वृद्धि से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर◾असम मुख्यमंत्री : ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी हमारे लिए एक चुनौती◾बढ़ते तापमान पर असम के सीएम सरमा ने कहा - 'एकमात्र समाधान जैव विविधता का संरक्षण है'◾लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग ◾कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बजरंग सेना के कार्यकर्ता, दिग्विजय सिंह बोले- "मैं बजरंग सेना के बारे में नहीं जानता"◾चलन में आए 2,000 रुपये के आधे नोट सिस्टम में वापस आए - आरबीआई गवर्नर◾ कोल्हापुर हिंसा में औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में MNS नेता समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज◾मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का किया उपयोग -अमित शाह ◾कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया साफ संकेत, इस साल स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में होगा संशोधित ◾DRDO ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च◾CM चंद्रशेखर राव क्यो नहीं होंगे विपक्ष दलों की बैठक में शामिल, तेजस्वी यादव ने बताई वजह◾लखनऊ : 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 'आरोपी गिरफ्तार'◾NCP प्रमुख शरद पवार 23 जून को पटना में विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल◾खत्म हुआ इंतजार, आईएमडी ने कहा केरल पहुंचा मानसून◾Delhi News: केजरीवाल के भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर CM ने लोगों से कहा-'बाद में कर लेना'◾खरीफ फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी से किसान होंगे सशक्त - यूपी सीएम योगी◾महात्मा गांधी जयंती पर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 करोड़ पौधे लगाने का किया ऐलान◾

झूठी निकली Tejasswi-Karan के ब्रेकअप की खबर, हाथों में हाथ डाले नजर आए लवबर्ड्स

छोटे परदे के फेमस लव बर्ड्स कहे जाने वाले तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा आए दिन अपने लव एंगल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल दोनों ही कपल अपने प्यार को जताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। लेकिन इस बीच उड़ती-उड़ती खबर ऐसी सामने आ रही थी दोनों स्टार्स ब्रेकअप करने वाले हैं। वही इस खबर के सुनते ही इनके फैंस काफी ज्यादा उदास हो गए थे। ऐसे में अब दोनों कपल को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। 

दरअसल हाल ही में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। दोनों यहां पर ब्रंच डेट पर आए थे और काफी खुश लगे।तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की कई तारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे की स्माइल दोनों का मजबूत रिश्तें को पूरी तरह से बयां कर रही हैं। 

बता दे की अपने इस डेट पर तेजस्वी काफी सिंपल लुक में स्पॉट की गयी हैं। एक्ट्रेस ने पिंक टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनी थीं। साथ ही व्हाइट स्निकर पेयर किए थे।वहीं, इस मौके पर करण कुंद्रा भी काफी हैंडसम लगे। वह ऑवर साइज ग्रीन टी-शर्ट और ब्लैक जींस में दिखे। इसके साथ उन्होंने भी व्हाइट स्निकर्स पेयर किए थे।

तेजस्वी और करण को यूं साथ देखकर फैंस भी काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस ने दोनों के लिए नजर न लगने वाली बात कही है। 

बता दे की दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस के घर से हुई थी। जहां पहले तो दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। फिर ये दोस्ती कब प्यार में बदल गयी किसी को पता ही नहीं चला।