आलिया रणबीर की शादी के बाद उनकी शादी से जुडी तस्वीरें मीडिया में आती ही रहती है। अब रणबीर और आलिया शादी के बाद अपने अपने काम में लग चुके है। वही इस खूबसूरत से जोड़े ने शानदार रिसेप्शन पार्टी दी थी जिसमे बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे।
आलिया के करीबी दोस्तों ने भी शादी के फक्शन से लेकर शादी और रिसेप्शन में शिरकत की और एक अच्छे दोस्त होने के नाते आलिया की शादी को यादगार बनाया। एक तरफ जहां आलिया रणबीर की शादी चर्चा में थी तो वही उनकी ड्रेसेस भी सुर्खियां बटोर रही थी। आलिया ने शादी में सब्यसाची का लेहेंगा पहना था, जो काफी खूबसूरत था और उसमे आलिया रणबीर की शादी की डेट भी लिखी हुई थी।
वही अब फैशन डिज़ाइनर ने मनीष मल्होत्रा ने भी आलिया ने अपनी मेहँदी में जो लेहेंगा पहना था उसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की बताया की इस लहंगे को बनाने में 3000 घंटे लगे थे यानी लगभग 125 दिन, सीधे तौर पर कहा जाए तो आलिया के इस खूबसूरत से लहंगे को बनने में करीब 4 महीने और 5 दिन का टाइम लगा था।
लहंगे के बारे में बताते हुए मनीष मल्होत्रा ने लिखा "भरोसा और नए की खोज रखने की योग्यता का खज़ाना। आलिया भट्ट ने अपनी मेहँदी के दिन इस खूबसूरत लहंगे को पहनना पसंद किया, जिसमे लगभग 180 पैचेज लगाए गए उनके खास दिन को यादगार बनाने के लिए। ये परम्परागत पैचेज एक यात्रा को दिखता है और इसे यादगार बनता है। कश्मीरी और चिकनकारी धागो से सजा हुआ #मिजवान महिलाओ की 3000 घंटो की कड़ी हस्तकला की मेहनत और कुछ खूबसूरत पैचेज से बना लेहंगा और असली सोने और चाँदी के नक्शी और कोरा के फूलो से सुसज्जित ब्लाउज और कच्छ के पुराने कच्छ के पुराने सोने के धातु के सेक्विन हैं। तीन टार और छह टार एंकर के साथ क्रॉस सिलाई की एक कॉउचर तकनीक का उपयोग करके पैच को एक साथ बुना जाता है। असली सोने की ज़री और तीलियों में धारित इस हाथ से बने हुए रेशम के पहनावे में ब्रोकेड, जेकक्वार्ड, बंधनी, कच्चा रेशम की गांठें, और दुल्हनों के पुराने परिधानों के कुछ स्क्रैप और #manishmalhotaArchives के विवरण भी है। हर प्रेम कहानी अनोखी होती है। #aliabhattstyling"
आपको बता दे की आलिया ने मेहँदी में मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किये हुए लहंगे में काफी सुन्दर दिख रही है। मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर है और अक्सर ही btown की खूबसूरत हिरोइंस के लिए स्टाइलिश कपडे बनाते देखे जा चुके है।