BREAKING NEWS

कांग्रेस ने पार्टी के सदस्यों की बुलाई बैठक, केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुटता पर होगी रणनीति तैयार◾कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 1,249 नए मामले दर्ज, संक्रमण की दर 1.19 प्रतिशत ◾ अमित शाह कल करेंगे मध्यप्रदेश में कमलनाथ के गृहक्षेत्र का दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत◾विपक्षी दलों द्वारा राहुल को सजा और संसद में आगे की रणनीति को लेकर की गई चर्चा ◾बस मार्गों को प्रदर्शित करने के लिए ‘Digital Screens’ वाले नए ‘बस क्यू शेल्टर’ लगाए जाएंगे : कैलाश गहलोत◾ स्वच्छ पेय क्षेत्र में 240 अरब डॉलर का निवेश करेगी केंद्र सरकार ◾आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾

4 कंटेस्टेंट के सिर पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, Bigg Boss 16 से इस हफ्ते ये प्लेयर होगा बाहर!

बिग बॉस सीजन 16 का ग्रैंड फिनाले बेहद नज़दीक है। ऐसे में इस शो में आगे बढ़ने के लिए सभी कंटेस्टेंट अपनी पूरी जान लगा रहे हैं। हर रोज़ घरवालों की इकवेशन बदलती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, इस वक़्त 4 लोगों के सिर के ऊपर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई है। हैरानी की बात तो ये है कि इन चारो को घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जाता है। इन्ही की हर तरफ चर्चा रहती है और यही लोग शो में सबसे ज़्यादा इन्वॉल्वमेंट रखते हैं। 

बावजूद इसके इस हफ्ते जो लोग नॉमिनेट हुए वो हैं शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, टीना दत्ता और शिव ठाकरे। यानी इन्ही में से कोई इस हफ्ते घर से बेघर होने वाला है। जो भी इस हफ्ते बिग बॉस का ये घर छोड़कर जाने वाला है उसका नाम भी सामने आ गया है। अब शो के फैंस को एक बड़ा झटका लगेगा। इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट आउट होने वाला है वो एक लड़की है। 

यानी इस बार प्रियंका चाहर चौधरी या टीना दत्ता में से कोई एलिमिनेट होगा। आपको बता दें, जो सबको घर में स्ट्रांग प्लेयर लगती हैं वहीं अब एविक्ट होने वाली हैं। अगर आपको लगा रहा है कि वो प्रियंका हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अब इस शो से टीना दत्ता का सफर खत्म होने वाला है। 

जी हां, खबरों की मानें तो अब टीना दत्ता को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दरअसल, टीना को घर में सबसे कम वोट्स मिले और इसी के साथ उनका बिग बॉस का ये सफर यहीं खत्म हो गया। आपको बता दें, टीना दत्ता इस बार लोगों के निशाने पर इसीलिए आईं क्योकि फैंस को उनका शालीन को टीज करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और रिजल्ट ये निकला कि उन्हें किसी ने वोट नहीं किया।

खैर अगर ये खबर सही निकलती है तो शो में प्रियंका काफी अकेली पड़ जाएंगी। दरअसल, प्रियंका का बॉन्ड इस शो में फिलहाल सिर्फ टीना दत्ता के साथ ही नज़र आ रहा है बाकी ज़्यादातर घरवालों से उनकी बहस होती ही दिखाई देती है। वहीं शो में अब सिर्फ 7 खिलाड़ी बचे हैं जिनके बीच टिकट टू फिनाले की जंग होगी।