बॉलीवुड में स्टारकिड्स की एंट्री पर हमेशा ही दर्शको और फिल्म क्रिटिक की नज़र रहती है। एक तरफ जहा कुछ लोग नेपोटिस्म कहकर स्टारकिड्स को सरे से नकार देते है तो वही कुछ लोग उनकी फिल्म आने का बेसब्री से इंतज़ार करते है। इस साल भी बॉलीवुड में होने वाली 3 स्टारकिड्स की एंट्री। फिल्म 'आर्चीस' से बॉलीवुड में अपने कदम रखने वाले है बिग बी के नाती अगत्स्य नंदा, श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर और शाहरुख़ खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान।
धर्म प्रोडक्शन के तलेबन रही इस फिल्म को ज़ोया अख्तर बना रही है। फिल्म कॉमिक बुक आर्चीस का अडेप्टशन होगी। फिल्म की चर्चा काफी टाइम से बॉलीवुड में हो रही थी। इस फिल्म के लिए सुहाना खान को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। आज फिल्म का फर्स्ट लुक रीविल किया गया है। जिसके बाद से बॉलीवुड सेलेब्स स्टारकिड्स को बधैया दे रहे है। बेटी सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू पर पिता शाहरुख़ खान ने भी इमोशनल नोट लिखा और बेटी को करियर के नए सफर के लिए शुभकामनाये दी।
शाहरुख़ ने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को विश किया और बेटी के एक नोट लिखा।शाहरुख़ ने पहले तो फिल्म का टीज़र शेयर किया और बताया की कैसे एक टाइम था जब द आर्चीस की 25 पैसे में एक कॉपी लाकर वह पढ़ा करते थे और अब ज़ोया इसको फिल्म का रूप दे रही है। शाहरुख़ ने आर्चीस की फोटो शेयर की और ज़ोया अख्तर को बधाई दी।
बेटी के लिए नोट में शाहरुख़ ने लिखा 'और सुहाना खान ये याद रखना कि तुम कभी परफेक्ट नहीं होने वाली हो... लेकिन तुम जैसी हो वैसे रहना वो तुम्हें परफेक्शन के करीब ले जाएगा। दयालु रहना और एक एक्टर की तरह सब देना... तुम्हें आलोचना या तारीफें तुम्हें साथ नहीं रखनी है। जो तुम स्क्रीन पर छोड़ जाओगी वो तुम्हारे साथ रह जाएगा। तुम काफी आगे आ गई हो बेबी.... लेकिन लोगों के दिल की सड़क कभी खत्म नहीं होगी। आगे बढ़ो और मुस्कान बांटते चलो। अब लाइट, कैमरा और एक्शन होने दो।'
फिल्म में पूरी स्टार कास्ट नयी और यंग है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर अगले साल 2023 में रिलीज़ होगी। फिल्म को लेकर लोगो में buzz बना हुआ है लेकिन फिल्म दर्शको को लुभाने में कितनी कामयाब होती है ये तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा।