बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'द फैमिली मैन 2' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मनोज बाजपेयी स्टारर इस वेब सीरीज का पहला पार्ट साल 2019 में आया था जो दर्शकों के बीच खूब हिट रहा था। जिसके बाद से ही फैन्स इसकी नेक्स्ट सीरीज का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अब फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि इस वेब सीरीज की रिलीज़ डेट की लेटेस्ट खबर सामने आई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक द फैमिली मैन 2, मई महीने में रिलीज होगी। रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज के डायरेक्टर राज एंड डीके बेताबी से अपनी वेब सीरीज को दर्शकों के सामने पेश करने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि द फैमिली मैन 2 का शूट काफी पहले पूरा हो चुका था, वहीं अब टीम इसकी एडिटिंग में बिजी है। ऐसे में द फैमिली मैन 2, मई में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका एलान नहीं हुआ है, वहीं इसकी कोई तारीख भी सामने नहीं आई है।
याद दिला दें कि कुछ वक्त रिलीज हुई तांडव को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था। ऐसे में इस सीरीज को लेकर कोई भी विवाद न हो, जिसके चलते इसके कुछ सीन्स को बदलकर दोबारा शूट किया गया है, ताकि द फैमिली मैन 2 किसी भी विवाद में न फंसे। 'द फैमिली मैन 2' की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करने के बाद आखिरकार मेकर्स फाइनल प्रोडक्ट के साथ तैयार हैं और जल्द ही दर्शकों को सरप्राइज मिलेगा।