सोनाक्षी और जहीर की शादी में लगा इन सितारों का मेला, रेखा से लेकर अदिति राव हैदरी तक हुए शामिल There Was A Crowd Of These Stars At Sonakshi And Zaheer's Wedding, From Rekha To Aditi Rao Hydari Were Present

सोनाक्षी और जहीर की शादी में लगा इन सितारों का मेला, रेखा से लेकर अदिति राव हैदरी तक हुए शामिल

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी अपनी शादी की कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मुंबई के लिंकिंग रोड पर स्थित आलीशान बैस्टियन रेस्टोरेंट में नवविवाहित सोनाक्षी ने अपने पति ज़हीर इकबाल के साथ पैपराजी के लिए पोज दिया। वे लाल रंग की ‘चांद बूटा’ ब्रोकेड रॉ मैंगो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

sas 5H7fryV
सफ़ेद रंग के कपड़े मेें जहीर बेहद खुश नज़र आ रहे थे और इस जोड़े ने रेस्टोरेंट के बाहर तस्वीरें खिंचवाईं। औपचारिक फ़ोटो शूट के बाद, नवविवाहित जोड़े ने पैपराज़ी के साथ एक समूह तस्वीर खिंचवाई। इससे दिन भर उनके पीछे लगे रहे फ़ोटोग्राफ़र बहुत खुश हुए।

‘हीरामंडी’ फेम अदिति राव हैदरी हुई शामिल



शाम ढलने के साथ ही मशहूर हस्तियों का आना शुरू हो गया था। रेस्टोरेंट में सबसे पहले पहुंचने वालों में सोनाक्षी की ‘हीरामंडी’ को-स्टार अदिति राव हैदरी (‘बिब्बोजान’) और उनके मंगेतर दक्षिण भारतीय स्टार सिद्धार्थ शामिल थे। वहीं जहीर के ‘रुसलान’ के साथी कलाकार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा सबसे पहले पहुंचने वालों में से थे।बता दें अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी शुभकामनाएं देने के लिए फूल भेजे, क्योंकि वे पहले से तय प्रतिबद्धताओं के कारण शादी में शामिल नहीं हो सकीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B4U Paps (@b4upaps)

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में ये सेलेब्स भी हुए शामिल

मुंबई में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी ग्रैंड फंक्शन का आयोजन किया गया। बीते दिनों से शादी को लेकर जहीर और सोनाक्षी लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए थे और ये उम्मीद पूरी थी, इनकी शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स का मेला जरूर लगेगा और अब हुआ भी ऐसा ही है। जिनमें राखी, अनिल कपूर, रवीना टंडन, काजोल, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, डायरेक्टर आनंद एल राय, चंकी पांडे, गीतकार समीर और हीरामंडी वेब सीरीज एक्ट्रेस संजिदा शेख जैसे सेलेब्स शामिल हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।