छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 भले ही अब खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो के कंटेस्टेंट आज भी जमकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। ऐसे में बिग बॉस का 16वां सीजन वैसे तो अपने आप में एक रिकॉर्ड सेट किया है। लेकिन इस सीजन में एक शब्द जो सबसे ज्यादा लोगों के दिलों दिमाग में घर किया हुआ था। वो हैं 'मंडली' शब्द। दरअसल बिग बॉस के इस सीजन में इस शब्द ने लोगों का खूब ध्यान खींचा हैं। लेकिन अब इस शब्द को शायद किसी की नजर लग गयी हैं। और यही वजह है की ये बिखर कर अब अलग हो गयी हैं।
दरअसल इस मण्डली में शामिल होने वाले सदस्यों की लिस्ट में एमसी स्टेन, अब्दु रोजिक, शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर खान, साजिद खान और निमृत कौर अहलूवालिया थे। बता दे की मंडली के ये सभी सदस्य शो में एक दूसरे के लिए हर वक़्त एक दूसरे के लिए खड़े हुआ करते थे। लेकिन अब शो से बाहर आने के बाद इनके बीच दूरियां काफी ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
बता दे की इन दूरियों का पता इस बात से चला जब अब्दु रोज़िक ने अपने ही मंडली के एक सदस्य के खिलाफ काफी ज्यादा खरी-खोटी सुना दी हैं। अब्दु रोज़िक के घर में एक समय पर अजीज दोस्त कहे जाने वाले एमसी स्टैन आज उनके ख़ास दुश्मन में से एक कहे जाते हैं। जिनको लेकर अब्दु अब कुछ गंभीर आरोप भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल अब्दु ने दावा किया है जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस में एमसी स्टेन और अब्दु ने एक गाने पर साथ काम करने पर चर्चा कर रहे थे। दोनों शो से बाहर आकर साथ काम करना चाहते थे। लेकिन शो खत्म होने के बाद दोनों के बीच का बॉन्ड बिगड़ गया।कि स्टेन मीडिया में उनके खिलाफ झूठ फैला रहे हैं।अब्दु रोजिक ने इंंस्टाग्राम लाइव पर आकर एमसी स्टेन पर एक आरोप लगाया है।
ताजिकिस्तान के सिंगर ने दावा किया है कि एमसी स्टेन ने मीडिया को बताया है कि उन्हें उनके नए गाने प्यार पर रील बनाने के लिए अनुरोध किया था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं क्योंकि अब्दु ने कभी कुछ ऐसा कहा ही नहीं।
हालंकि अभी तक इन सारे आरोपों पर एमसी स्टैन ने चुप्पी साध रखी हैं। साथ ही रैपर इन सारे कंट्रोवर्सी से दूर होते नजर आ रहे हैं।