बिग बॉस 15 को अपना विनर मिल चूका है। भले ही शो खत्म हो गया हो लेकिन इस शो और इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस के बीच जो इमोशंस है वो अभी भी ताज़े है। आपको बता दे, टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ट्रॉफी के साथ तेजस्वी को 40 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। टॉप 3 में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल थे। सभी को लग रहा था कि प्रतीक विनर होंगे लेकिन तेजस्वी की जीत के साथ ही सभी का भ्रम टूट गया। तेजस्वी की जीत से उनके फैंस और फ्रेंड्स बेहद खुश हैं और एक्ट्रेस को शानदार जीत की जमकर बधाइयां दे रहे हैं लेकिन इस बीच गौहर खान ने तेजस्वी की जीत पर तंज कसा है।
अगर आपने कल का एपिसोड देखा होगा तो आपने भी इस बात को नोटिस किया होगा कि जब विनर का नाम अनाउंस हुआ तो पहले बार किसी के भी चेहरे पर ख़ुशी नज़र नहीं आई। साथ ही वहां बैठे सभी लोग शांत, हैरान और उदास दिखाई दिए। ऐसे में गौहर खान का कहना है कि 'बिग बॉस 15' का एकमात्र विनर था और वह हैं सिर्फ प्रतीक सहजपाल। दरअसल, गौहर ने ट्विटर पर लिखा, 'LoL अनाउंसमेंट के वक्त स्टूडियो में चुप्पी ने सबकुछ कह दिया। 'बिग बॉस 15' का सिर्फ एक ही डिजर्विंग विनर है और दुनिया ने उसे चमकते हुए देखा। प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीत लिए। तुम सभी के फेवरिट थे। पब्लिक तुमसे बहुत प्यार करती है। अपना सिर ऊंचा रखना।'
आपको बता दे, गौहर खान पहले भी तेजस्वी प्रकाश को निशाने पर लेती रही हैं। दरअसल तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को शो में 'आंटी' कह दिया था, जिसकी वजह से शमिता शेट्टी को न सिर्फ बुरा लगा बल्कि शर्मिंदा भी होना पड़ा और इसलिए गौहर खान ने तेजस्वी प्रकाश को 'घृणित व्यवहार' वाला व्यक्ति बताया था।LoL!!! The silence in the studio at the announcement said it all . #bb15 there is only one deserving winner , n the world saw him shine . #PratikSehajpaI you won hearts . Every single guest who went in , you were their fave , the public loves you . Keep your head held high .
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) January 30, 2022
वहीं आज सुबह से ही बिग बॉस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस इसे नल्ला शो बता रहे हैं। वहीं आपको जानकर खुशी होगी कि बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के साथ ही तेजस्वी को एकता कपूर का शो नागिन 6 भी मिल गया है। नागिन 6 में अब तेजस्वी प्रकाश अपने खास अंदाज से फैंस के दिलों को जीतेंगी।