बिग बॉस 14 में हर दिन बड़े धमाके हो रहे है। इस वक़्त ट्रॉफी की रेस में घरवाले एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे है। ऐसे में आज एक बड़ा टास्क होने वाला है। बिग बॉस हाउस में आज टिकट टू फिनाले टास्क होगा जिसमें राहुल वैद्य और निक्की तंबोली के बीच फिर से ज़ोरदार झगड़ा होता दिखेगा।
आज के एपिसोड में घरवाले शिद्दत से टास्क करते दिखेंगे। इस दौरान राहुल और निक्की के बीच फाइट होगी। निक्की, राहुल से कहती हैं ‘जीतने थोड़ी दूंगी तुझे।' इसके जवाब में राहुल कहते हैं ‘असलियत दिखा दी ना तूने, हर बार यही करती है तू।' राहुल की बात पर निक्की कहती हैं ‘टास्क इसी के लिए होता है’ तो राहुल कहते हैं ‘दोस्तों ये बाहर होनी चाहिए, सीधा लात मारो और इसका ड्रम फेंक दो।’
आपको बता दे, बिग बॉस 14 में 9 फरवरी का एपिसोड न सिर्फ घरवालों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी काफी शॉकिंग रहा। कल घर में अचानक मिड वीक एविक्शन हुआ और ‘कनेक्शन्स’ के कम वोट पाकर अभिनव शुक्ला फिनाले से सिर्फ 21 दिन पहले घर से बेघर हो गए। अभिनव के जाने पर सभी घरवाले भावुक नज़र आए।
वैसे आपको बता दे, इस वीकेंड का वार में अर्शी ख़ान घर से बेघर हो गई थीं। कल अभिनव शुक्ला एविक्ट हो गए। अब फिनाले के लिए ये जंग रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, राखी सावंत, राहुल वैद्य, अली गोनी और एजाज़ ख़ान के बीच होनी है।