BREAKING NEWS

आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾अखिलेश ने यूपी सरकार पर आरिफ से सारस छीनने का लगाया आरोप ◾अलर्ट! कोरोना की वापसी से घबराई सरकार, PM मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक ◾कोरोना की वापसी! केरल में 172 नए मामले सामने आए, सरकार ने सभी जिलों को किया अलर्ट ◾CM योगी ने कहा- मिशन शक्ति कार्यक्रम बना मिसाल,अनेक राज्यों में भी मिली मान्यता ◾PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत ने सबसे तेज गति से 5-G मोबाइल प्रौद्योगिकी शुरू की ◾

आलिया भट्ट की लाइफ में रणबीर कपूर से पहले आए थे ये 5 लड़के, अपने इस एक्स को आज भी करती हैं स्टॉक

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी की खबरों के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आलिया और रणबीर एक दूसरे से सच्चा प्यार करते है तभी तो यह रिश्ता शादी की मंजिल तक पहुंच पाया है। अगर इस रिश्ते में गहराई नहीं होती तो इसका भी वही हाल तो जो इससे पहले आलिया-रणबीर के बाकि रिश्तों के साथ हुआ।

भले ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी लवलाइफ को हमेशा ही पर्सनल रखती आई हो लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि रणबीर कपूर उनका दिल पहली बार धड़का हो और उससे पहले कभी कोई उनकी लाइफ का हिस्सा नहीं बना हो। रणबीर से पहले भी महेश भट्ट की लाडली का पांच लड़कों को डेट कर चुकी हैं।

आलिया ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आलिया का नाम सबसे पहले अली दादरकर के साथ जुड़ा था। अली और आलिया दोनों ही बचपन के दोस्त थे और स्कूल टाइम से ही एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे। हालांकि अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की नजदीकियां अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा से बढ गई थी।

जैसे फिल्म में वरुण धवन आलिया के साथ होने की बात पर गुस्सा करते है, ठीक वैसे ही असल जिंदगी में भी आलिया और सिद्धार्थ के बारे में पता चलने पर अली भी एक्टर से झगड़ा कर लेते है जिसके बाद आलिया और अली का रिश्ता हमेशा के लिए टूट जाता है। हालांकि इस रिश्ते के बारे में आलिया ने कभी कुछ नहीं कहा।

तो वहीं अली के बाद अभिनेत्री का नाम अरसलान के साथ जुड़ा। दोनों काफी वक्त तक एक दूसरे के साथ भी रहे। अपने इस रिश्ते के बारे में अदाकारा ने खुद एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पोडकास्ट में बताया, उन्होंने कहा कि अरसलान मेरा पहला बॉयफ्रेंड था। वह स्वीट था और बहुत जिद्दी भी। वो चाहता था कि मैं कुर्ता और जींस ही पहनूं। इसके साथ ही अदाकारा ने कहा कि मैं उसे स्नैपचैट पर फॉलो करती हूं। वो पेशे से ग्राफिक डिजाइनर है।

एक्ट्रेस की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब सभी को लगा कि वो अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आलिया दो सालों तक रिलेशन में रही। इस दौरान अक्सर ही दोनों को साथ घूमते हुए स्पॉट किया जाता था लेकिन उनका यह रिश्ता भी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। फिर दोनों ही एक दूसरे की मर्जी से अलग हो गए। अपने ब्रेकअप के बारे में दोनों ही स्टार्स ने सार्वजनिक रूप से बात की थी।

सिद्धार्थ से अलग होने के बाद आलिया का नाम हाइक मैसेंजर के संस्थापक केविन मित्तल के साथ भी जोड़ा गया। दोनों की मुलाकात वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हुई थी। दोनों को वेकेशन पर एक साथ जाते हुए तो कई बार देखा गया लेकिन उनका यह रिश्ता दोस्ती था या प्यार इसके बारे में दोनों में से किसी ने कभी खुलकर बात नहीं की। हालांकि दोनों आज भी काफी अच्छे दोस्त है।

हालांकि इन सबके अलावा आलिया भट्ट और वरुण धवन के बीच भी अफेयर के चर्चे सुर्खियों में रहें। दोनों ने साथ में स्टूटेंड ऑफ द इयर, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बंद्री की दुल्हनिया और कलंक जैसी फिल्मों में साथ काम किया। इस दौरान दोनों का रिश्ता खूब चर्चा में रहा। हालांकि इनके बीच प्यार जैसा कुछ नहीं था। आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं।

बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, 13 से 15 अप्रैल के बीच शादी करेंगे. 13 को दोनों की मेहंदी सेरेमनी, फिर 14 अप्रैल को हल्दी और 15 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अपनी शादी से पहले रणबीर कपूर अपने करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों को एक शानदार बैचलर पार्टी देने वाले हैं। उनकी बैचलर पार्टी में अयान मुखर्जी, आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर, शामिल हो सकते हैं जो बी-टाउन में उनके सबसे करीबी दोस्त हैं।