टीवी की फेमस बहू और बिग बॉस 14 की विनर यानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अभी थोड़ी देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो आपको पाजिटिविटी देने के लिए काफी है। आपको बता दे, रुबीना इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस को कोरोना हो गया था लेकिन अब उन्होंने कोविड 19 को मात दे दी है। अब रुबीना पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं। बता दे, रुबीना ने 1 मई को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं।
उन्होंने कहा था कि वो अब प्लाज्मा डोनेट कर पाएंगी और अब एक्ट्रेस पूरी तरह ठीक हैं। ठीक होने के बाद एक्ट्रेस फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं और लगातार अपने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दे रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह उन्होंने इस मुश्किल वक्त में ख़ुद को संभाले रखा। रुबीना ने वीडियो के जरिए वो 5 चीजें बताई हैं जो इस दौरान उन्होंने फॉलो कीं, जिस वजह से वो जल्दी रिकवर हो पाईं।
वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि इस दौरान उन्होंने हेल्दी खाना खाया, खूब सारा पानी पिया ताकी वो डिहाइट्रेड रहे, योगा किया, टाइम से दवाईयां लीं और म्यूजिक सुना। वीडियो शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, "मैंने 19 दिनों से ज्यादा खुद को क्वारंटाइन रखा। लेकिन ये वो 5 चीज़ें हैं जिन्होंने मुझे जल्दी रिकवर होने में मदद की। सबसे ज़रूरी है अपना फेवरेट म्यूजिक सुनें और खुश रहें।"
अब रुबीना की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। फैंस से लेकर उनके दोस्त और साथी कलाकार कमैंट्स कर रुबीना की पाजिटिविटी भरे अंदाज़ की तारीफ कर रहे है। आपको बता दें कि रुबीना इस वक्त शिमला में अपने घर पर हैं। वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लेने केपटाउन गए हुए हैं। इससे पहले दोनों बिग बॉस 14 में नज़र आए थे, जहां रुबीना इस शो की विनर रही थीं।