लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

साल 2019 के ये 8 स्टार्स जिन्हें पर्दे पर देख मन में फ़ौरन उठा सवाल आखिर ये कौन है ?

बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2019 लगभग काफी ज्यादा बेहतरीन रहा है। इस साल कई सारी फिल्में रिलीज हुई जो दर्शकों को बहुत पसंद भी आई।

बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2019 लगभग काफी ज्यादा बेहतरीन रहा है। इस साल कई सारी फिल्में रिलीज हुई जो दर्शकों को बहुत पसंद भी आई। वहीं इनमें कई सारी फिल्में ऐसी भी थी जिनमें बॉलीवुड स्टार्स के दमदार रोल ने उन्हें यादगार बना दिया। ज्यादातर बार ऐसा होता है जब हम लीड एक्टर्स के नाम ही फिल्मों में याद रख पाते हैं,मगर साल 2019 में बहुत सारी ऐसी फिल्में रिलीज हुई जिनमें साइड या कैमियो अपियरेंस वाले स्टार्स थोड़ी सी ही स्क्रीन प्रेजेंस से ही लोगों को अपना दीवाना बना गए। तो आइए जान लेते हैं उन्हीं स्टार्स के बारे में जिन्होंने छोटे-छोटे रोल करके बॉलीवुड में एक अलग छाप छोड़ दी है। 
1575355278 images
1.विभा रानी (लाल कप्‍तान)
फिल्म लाल कप्तान को बेशक बॉक्स ऑफिस में दर्शक न मिले हो,मगर क्रिटिक्स ने सैफ अली खान की एक्टिंग और उनके लुक की बहुत तारीफ की। इस फिल्म में लीड एक्टर से हट कर कोई नजर आया तो वो हैं अभिनेत्री विभा रानी जिन्होंने इस फिल्म में लाल परी का रोल निभाया। 
1575355319 images (1)
अभिनेत्री फिल्म में भविष्य बताती हैं। भले ही विभा स्क्रीन पर एक सीन में दिखाई दी हो,किंतु पर्दे पर उनके लुक और जबरदस्त प्रेजेंस ने उतनी ही देर में डराया है। वैसे विभा रानी काफी लंबे समय से थिअटर करती आ रही हैं। 
1575355306 images
2.मुजामिल भवानी (केसरी)
इस साल की सबसे सफल फिल्मों से एक रही अक्षय कुमार की फिल्म केसरी। इस फिल्म में अक्षय कुमार को चारों ओर से सराहना मिली। यह पहली बार था जब एक्टर किसी पीरियड फिल्म में दिखाई दिए। वैसे इस फिल्म में अक्षय के अलावा एक एक्टर ऐसा भी था जिसके बारे में शायद बहुत ज्यादा लोग जानते नहीं हैं। 
1575355359 images (2)
जी हां यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि मुजालिम भवानी थे जो फिल्म में छुपकर बंदूक से निशाना लगाते हैं। खास बात यह कि मुजामिल स्क्रीन पर महज 10 मिनट के लिए ही नजर आए होंगे,लेकिन उस दौरान  उनके एक्सप्रेशन,गेटअप ने पूरी फिल्म में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा दिया था। मुजामिल पहले भी बहुत सारे थिअटर कर चुके हैं और एक्टर कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। 
1575355339 movie
3.अभिषेक बनर्जी (बाला)
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बाला ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस किया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने गंजेपन की समस्या से जूझ रहे शख्स का किरदार बेहद शानदार तरह से निभाया। इस फिल्म के लिए आयुष्मान और उनके को-एक्टर्स की भी खूब तारीफे हुई। जी हां बॉलीवुड का वही जाना-माना चेहरा जो पहले स्त्री,ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनका नाम अभिषेक बनर्जी है। 
1575355402 images (3)
इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी एक्टर आयुष्मान के बार्बर के रूप में दिखाई दिए। वैसे अब तक अभिषेक कुछ चुनिंदा रोल्स करते हुए ही नजर आए हैं,मगर इस बार उनका फिल्म बाला में एक अलग ही किरदार था। भले ही फिल्म में उनका रोल बहुत ज्यादा नहीं था,बावजूद इसके अभिषेक की कॉमिक टाइमिंग लोगों को बहुत पसंद आई। 
1575355375 movie actor abhishek banerjee in bala
4.नीला मुलहेरकर (ड्रीम गर्ल)

फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना एक दम अलग अवतार में दिखाई दिए थे। फिल्म में वो एक लड़की की आवाज में अपने कॉलर्स से बात करते थे। बिल्कुल अलग कॉन्सेप्ट में तैयार हुई इस फिल्म के डायलॉग्स ने लोगों को काफी हंसा-हंसा कर लोटपोट किया। 
1575355457 images (4)
वैसे तो फिल्म में कई सारे कैरक्टर्स ने फैंस का मनोरंजन किया,मगर इस फिल्म में नुसरत भरूचा की दादी यानी नीला मुलहेरकर का रोल एकदम मजेदार था। फिल्म में दादी भले ही अहम मौकों पर दिखाई दी हों,लेकिन जब वह फिल्म में आयुष्मान और उनके दोस्त के साथ शराब पीती हुई दिखाई देती हैं। यहां पर उनकी डायलॉग डिलिवरी काफी गजब की है जिसने लोगों को बहुत एंटरटेन किया। 
1575355435 neela mulherkar
5.सोहम मजूमदार (कबीर सिंह)
फिल्म कबीर सिंह ने सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई है। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने अपनी पूरी जान डाल दी थी। इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी नजर आई। वैसे इस फिल्म को लेकर सोशल मीडियार पर बहुत कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई,मगर शायद इसी का फायदा फिल्म को भी कहीं न कहीं हो गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2019 के कई  रिकॉड्र्स तोड़ डाले। 
1575355505 images (5)
वैसे यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह फिल्म भी कुछ अधूरी सी होती अगर फिल्म में शाहिद कपूर के दोस्त का रोल निभाने वाले एक्टर सोहम मजूमदार का जिक्र फिल्म में न हो तो। फिल्म में शाहिद का कैरक्टर यानी कबीर बात-बात पर गुस्सा करता और छोटी-छोटी बातों पर लोगों से भिड़ जाता,मगर इसके बाद भी सोहम का कैरक्टर यानी शिवा उसका साथ नहीं छोड़ता है। फिल्म में सोहम ने अपना किरदार बहुत सहजता के साथ निभाया है। 
1575355475 soham majumdar in
6.कीर्ति कुल्‍हारी (उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक) 

फिल्म उरी इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही। उरी हमले पर बनी विकी कौशल स्टारर फिल्म के क्रिटिक्स को तो दर्शकों ने पसंद किया ही साथ ही पूरे देश के दर्शकों में देशप्रेम की भावना जगा दी। कुल मिलाकर फिल्म के एक्शन सीन्स,स्टोरी,स्टारकास्ट सबकुछ टॉप लेवल का था।
1575355542 images (6)
 वहीं फिल्म में एक्टर विकी का अंदाज पहली बार बिल्कुल अलग सा था। इस फिल्म में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर के रोल में दिखाई दी कीर्ति ने अपने शानदार किरदार से फैंस के दिलों में अच्छी खासी जगह बना ली है। जब फिल्म में भारतीय जवान फंस जाते हैं उस समय उनकी सहायता के लिए सीरत यानी कीर्ति ही करती है। फिल्म का ये सीन कुछ ऐसा था जब  दर्शकों ने सबसे ज्यादा तालियां और सीटियां बजाई थी।
1575355522 kirti kulhari in uri the surgical strike
7.यश राज सिंह (वॉर)
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। फिल्म में रितिक रोशन और  टाइगर श्रॉफ स्टारर  एक्शन पैक्ड को फिल्म के दर्शकों ने बहुत पसंद किया। वैसे फिल्म का प्लॉट भी बहुत इंट्रेस्टिंग था जिसने लोगों को खूब एंगेज किया। 
1575355563 images (7)
जबकि फिल्म तब तक भी अधूरी है जब तक कि इस फिल्म में एक्टर यशराज सिंह का नाम न लिया जाए। जी हां फिल्म की रिलीज के बाद चारों ओर रितिक-टाइगर के साथ-साथ यशराज की भी खूब तारीफ हुई। क्योंकि फिल्म में यशराज अहम किरदार में थे। 
1575355568 movie actor yash raaj singh in war
8.अमित साध (सुपर 30)
फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्ती अमित साध कुछ ही चुनिंदा फिल्मों में दिखाई दिए हैं। रितिक की फिल्म सुपर 30 एक ऐसी फिल्म थी जिसमें अमित छोटे लेकिन काफी प्रभावी रोल में दिखाई दिए। भले ही पूरी की पूरी फिल्म रितिक और उनसे पढऩे वाले बच्चों के ईद-गिर्द थी। 
1575355583 movie actor amit sadh in super 30
मगर पत्रकार रघुनाथ के रोल में अमित फिल्म में एक अहम मोड़ पर आकर रितिक की मदद करते हैं। अमित थोड़ी देर ही स्क्रीन पर नजर आते हैं,मगर उनका काम बेहद शानदार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।