लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

फेमस होने के पहले ऐसे दिखते थे ये बॉलीवुड सिंगर्स, तस्वीरें देख हो जाएंगे शॉक

बॉलीवुड सिंगर्स अपनी सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आज हम इन आवाजों के पीछे के चेहरों पर नजर डालने जा रहे हैं।

बॉलीवुड सिंगर्स अपनी सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आज हम इन आवाजों के पीछे के चेहरों पर नजर डालने जा रहे हैं। जहां ना केवल ये जानेंगे की वो अभी कैसे दिखते हैं बल्कि ये सुपरस्टार सिंगर फेमस होने के पहले कैसे दिखते थे वो तस्वीरें आज हम आपको आज के इस स्पेशल रिपोर्ट में बताने वाले हैं।  तो चलिए देर किस बात की शुरू करते तस्वीरों का सिलसिला  
 

ए.आर.रहमान
तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर हैं म्यूजिक सेंसेशनल ए.आर.रहमान।  जिन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड के लिए गाने गए हैं।  बल्कि कई बार वो अपने अद्भुत गाने से भारत को रिप्रेजेंट भी किया हैं। वही तस्वीरों में आप देख सकते हैं की  ए.आर.रहमान में पहले से अब तक में काफी ज्यादा बदलाव आया हैं। अगर अभी  की तुलना में देखे तो पहले उनकी चहरे में  काफी मासूमियत झलकती थी । हालांकि  अभी भी ए.आर.रहमान के गाने के फैन फोल्लोविंग काफी लम्बी हैं। और उनका नाम इंडिया के बेस्ट सिंगर के नाम में शुमार हैं।
1649919158 screenshot 1 शंकर महादेवन 
लिस्ट में अगले नंबर पर हैं इंडिया के जाने-माने सिंगर जिन्होंने अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज कराए हैं।  और कई बार अपने गाने से भारत को गौरवान्वित भी किया हैं। शंकर महादेवन की सुपरस्टार सिंगर बनाने की पहले की बात करे तो शंकर पहले की तस्वीर में काफी यंग और डैशिंग दिख रहे हैं। दरसल उनकी मां तमिल भाषा की जानकार थीं। और शंकर महादेवन ने पांच साल की उम्र से ही संगीत सीखना शुरु कर दिया था। जहां उनके पहले गुरु थे श्रीनिवास खाले जो एक प्रसिद्ध तमिल संगीतकार हैं।   लेकिन पढ़ाई में मेधावी होने के कारण उनके माता-पिता ने उन्हें संगीत के साथ इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई करवाने का निश्चय किया।  और  मुंबई से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की।   और उसके बाद ऑरेकल कपंनी में 9 महीने तक काम भी किया।  
अरिजीत सिंह 
बात करे अगले सिंगर की तो इनका नाम तो हर किसी के जुबान पर इस वक़्त चढ़ा रहता रहता हैं।  लाखों दिलों की धड़कन म्यूजिक सेंसेशन अरिजीत सिंह जितने स्मार्ट और और डैसिंग वो अभी दीखते हैं उतने ही क्यूट वो तब दीखते थे जब वो सुपरस्टार बनने के लिए स्ट्रगल जकर रहे थें। फिल्म आशिकी 2 में गाए गए उनके गाने ‘तुम ही हो’ के बाद से वे काफी प्रसिध्‍द हुए। अरिजीत के गायक होने के साथ-साथ वो बैडमिंटन प्लेयर, राइटर, मूवी फ्रीक और डाॅक्युमेंट्री मेकर भी हैं।वही पापुलर होने के बावजूद ना ही वे ज्यादा इंटरव्यू देते हैं ना ही उन्हें फोटो खिंचाना पसंद है। वही उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।  
1649919516 screenshot 6
अलका याग्निक
जिनकी सुरीली आवाज़ को आज भी कोई टक्कर नहीं दे सकता वो आवाज़ हैं अलका याग्निक। और अगर आप 90 के दशक के गाने के दिवाने हैं तो आपने सिंगर अलका याग्निक के गाने जरूर सुने होंगे।हालांकि जितनी खूबसूरत अलका की आवाज़ हैं उतनी ही खूबसूरत उनका चेहरा भी हैं। दरसल अलका अपने स्ट्रगल के दिनों बेहद प्यारी और मासूम दिखती थी।अल्का ने 14 साल की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की।  जहां  उन्होंने 2 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए और 16 भाषाओं में गाने गाए।  वही  अल्का अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में बेहद कामयाब रही हैं लेकिन उन्होंने अपनी इस कामयाबी के पीछे कहीं न कहीं बहुत सारा सैक्रिफाइज भी किया है। 
1649919274 kishor 1588686677
बादशाह 
1649919291 screenshot 5
रैपर किंग बादशाह के फैन फोल्लोविंग का तो क्या ही कहना हैं। इक्कीसवीं सदी की हिट गांव में अपना नाम दर्ज करने वाले  बादशाह अपने यंग के दिनों में अभी से बिलकुल अलग दिखते थे। जिस अंदाज़ में बादशाह अभी नज़र आते हैं ठीक विपरीत वो पहले दिखते थे। बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 से की थी।  उन्होंने अपने करियर में पंजाबी फ़िल्मी जगत के कई मशहूर गायकों के साथ  जुगलबंदी की हैं। साथ ही उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान खूबसूरत के गाने अभी तो पार्टी शुरू हुई है और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के गाने से मिली।  वही उन्होंने यो यो हनी सिंह, गिप्पी ग्रेवाल और दिलजीत दोसांझ के साथ कई गाने गाए हैं। और उनका अपना अपना गान डीजे वाला बाबू लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।