BREAKING NEWS

IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾पश्चिम बंगाल टीचर घोटाला: CBI की जांच टीम के प्रमुख अधिकारी ने की रिटायरमेंट की मांग◾FTP 2023: सरकार ने नई विदेश व्यापार नीति का किया ऐलान, जानें इसकी मुख्य बातें ◾ पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ हिंदू समुदाय के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन◾

Bollywood के इन 5 मशहूर कपल ने शादी के कुछ महीनों बाद ही ले लिया था तलाक़

Bollywood सितारों की जिंदगी में शादी होना और टूट जाना कोई आम बात नहीं है। लेकिन अगर यही चीज किसी आम इंसान के साथ हो जाए तो उसके लिए यह बात बहुत बड़ी हो जाती है।

\"\"

वहीं बात करें बॉॅलीवुड के इन सितारों की तो उनकी जिंदगी में चट मंगनी और पट शादी हो जाती है। इस बात का पता तो लोगों को भी नहीं पता चलता है। शायद इसी जल्दबाजी का नतीजा यही होता है कि उनकी भविष्य में जाकर शादी टूट जाती है।

\"\"

Bollywood सितारों की जिंदगी आम लोगों की जिंदगी से बेहद ही अलग होती है। यही बात आम लोगों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला होता है और इसे व्यक्ति जिसके साथ निभाने का फैसला करता है उसके साथ पूरी जिंदगी निभाता है। बॉॅलीवुड के कुछ ऐसे भी सेलेब्रेटी हैं जिन्होंने अपनी शादी को एक गलती मानते हुए कुछ समय बाद ही तलाक ले लिया था।

\"\"

आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही 5 जोडिय़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. सारा खान और अली मर्चेंट

\"\"

टीवी की मशहूर अभिनेत्री सारा खान को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। साल 2010 में टीवी शो बिग बॉस के अंत में सारा खान ने टीवी के मशहूर अभिनेता अली मर्चेंट के साथ शादी कर ली थी। लेकिन अफसोस की तो यह बात थी कि इन दोनों ने महज 2 महीने बाद ही तलाक ले लिया था। सारा खान मानती हैं कि यह शादी उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी।

2. मंदना करीमी और गौरव गुप्ता

\"\"

बिग बॉस शो से सुर्खियों में आई अभिनेत्री मंदना करीमी ने बिजेनसमैन गौरव गुप्ता से 25 जनवरी 2017 को शादी की थी। लेकिन इन दोनों की शादी 6 महीने बाद ही टूट गई थी और इनका तलाक हो गया था। बता दें कि मंदना ने अपने पति और ससुराल वालों के ऊपर घरेलू हिंसा और जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था।

3. करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम

\"\"

Bollywood के जाने-माने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा निगम से पहली शादी की थी लेकिन इन दोनों का रिश्ता बहुत ही कम समय में ही टूट गया था। दोनों ने 10 महीने बाद ही तलाक ले लिया था। उसके बाद करण सिंह ग्रोवर ने साल 2012 में अभिनेत्री जेनिफर विंगेट से दूसरी शादी कर ली थी। यह शादी भी कुछ समय तक ही चल थी और फिर करण ने तीसरी शादी बिपाशा बसु से की थी और वह अभी तक चल रही है।

4. पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा

\"\"

Bollywood के मशहूर अभिनेता पुलकित सम्राट ने साल 2014 में सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता से शादी की थी जो कि महज 12 महीने बाद ही टूट गई थी। खबरें यह आई थीं कि पुलकित और यामी गौतम के बीच बढ़ती नजदीकियों की वजह से उनका रिश्ता टूट गया था। श्रद्धा और करण की मुलाकात उस समय हुई थी जब वह टीवी इंडस्ट्री में आए थे उस समय श्रद्धा का नाम टीवी की दुनिया का मशहूर नाम था।

5. करन सिंह गिल और मल्लिका शेरावत

\"\"

Bollywood की मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने इस बात को नहीं स्वीकारा है कि जब उन्होंने ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा था तो उसे पहले उनकी शादी पायलट करन सिंह गिल से हुई थी। लेकिन अगर खबरों की मानें तो मल्लिका के परिवार वालों ने इस बात की खुद पुष्टी की थी और उनकी कुछ तस्वीरें भी दिखाई थी।